बड़ी खबर

21 मई की 10 बड़ी खबरें

1. जो बाइडेन ने की PM मोदी की तारीफ, मांगा ऑटोग्राफ, बोले- US में आप काफी लोकप्रिय

जापान (Japan) के हिरोशिमा (Hiroshima) में क्वाड देशों की बैठक (quad countries meeting) हुई। इस बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की खूब तारीफ की है। साथ ही उन्होंने ऑटोग्राफ (autograph) भी मांगा। इससे पहले भी कई मौके पर वह उनकी तारीफ कर चुके हैं। शनिवार को को जी-7 की बैठक के दौरान वह पीएम मोदी की कुर्सी तक पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने भी उन्हें गले लगाया। जो बाइडेन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ”अमेरिका में आपकी लोकप्रियता काफी अधिक है। अमेरिकी नागरिक आपसे मिलना चाहते हैं। मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए।”

 

2. भारत अगले साल करेगा QUAD की मेजबानी, चीन की दादागीरी के खिलाफ बड़ा प्लान!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जापान (Japan) के हिरोशिमा (Hiroshima) में चल रही जी-7 देशों की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. हिरोशिमा में पीएम मोदी के लिए शनिवार (20 मई) के दिन भारत (India) का जलवा दिखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनिया के 6 से ज्यादा बड़े देशों (6 big countries of the world) के साथ द्विपक्षीय मुलाकातें (bilateral meetings) हुईं. इसके साथ ही उन्होंने जी-20 और क्वाड (QUAD) को लेकर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने बताया कि अगले साल क्वाड (QUAD Meeting) की मेजबानी (presidency) भारत कर रहा है. क्वाड को लेकर एक चर्चा चल रही है कि अगले साल 26 जनवरी को भारत के सलामी मंच पर क्वाड देशों के नेता भारत के मंच पर नजर आ सकते हैं. विशेषज्ञों ने इसे बहुत ही महत्वपूर्ण बताया है।

 

3. लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह होंगे भारतीय सेना के नए MGS

चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला (Amardeep Singh) को भारतीय सेना में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह (Amardeep Singh) को नए मास्टर जनरल सस्टेनेंस (MGS) के रूप में नियुक्त किया गया है। सेना के अधिकारियों ने कहा कि औजला को नए एमजीएस के रूप में नियुक्त किया गया है और वह सेना प्रमुख के आठ प्रमुख स्टाफ अधिकारियों में से एक होंगे। चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला को भारतीय सेना का नया मास्टर जनरल सस्टेनेंस (MGS) नियुक्त किया गया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि नए MGS अमरदीप सिंह औजला सेना प्रमुख के आठ अहम स्टाफ अधिकारियों में से एक होंगे। राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट में कमीशन, औजला दिसंबर 1987 में सेना में शामिल हुए थे।

 


 

4. गांधी मैदान ब्लास्ट का आरोपी दरभंगा से गिरफ्तार, PM नरेंद्र मोदी की जनसभा में हुआ था धमाका

पटना के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में हुए बम ब्लास्ट केस में STF ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। STF की टीम ने दरभंगा के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के सिंधौली गांव से शनिवार देर रात छापेमारी की। केस के आरोपी मेहरे आलम को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। हालांकि, इससे पहले NIA ने मेहरे आलम को गिरफ्तार कर अपने साथ मुजफ्फरपुर ले गई थी लेकिन उस समय वह चकमा देकर फरार हो गया थी। इसके बाद NIA ने मेहरे आलम के खिलाफ के मुजफ्फरपुर के नगर थाना में 30 अक्टूबर, 2013 को कांड संख्या 612/13 दर्ज किया गया था। तब से वह फरार चल रहा था। दरअसल, 27 अक्टूबर, 2013 को गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा सहित पटना जंक्शन पर बम ब्लास्ट हुआ था। जिसमे छह लोगों की मौत हुई थी और लगभग 82 लोग घायल हो गए थे। जिसमे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मेहरे आलम को बम ब्लास्ट कांड में आरोपी बनाया था। इस मामले में NIA की टीम ने पूर्व में मेहरे आलम को बतौर गवाह बनाकर अपने साथ ले गई थी।

 

5. G 20 बैठक से पहले जम्मू कश्मीर में चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर

G-20 सम्मलेन (G-20 Summit) को देखते हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा व्यवस्था (Security arrangements in Rajouri of Jammu and Kashmir) काफी कड़े कर दिए हुए हैं। यहां, सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो इसलिए जवानों और अफसरों ने मोर्चा संभाल लिया है! जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू कश्मीर में 21 मई को भूला नहीं जा सकता जिसका जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद के दौर के इतिहास में अपना ही एक खूनी इतिहास है। 2006 में 21 मई को श्रीनगर में कांग्रेस की रैली पर होने वाला हमला कश्मीर के इतिहास में कोई पहला हमला नहीं था। किसी जनसभा पर आतंकी हमले का कश्मीर का अपना उसी प्रकार एक रिकॉर्ड है जिस प्रकार कश्मीर में 21 मई को होने वाली खूनी घटनाओं का इतिहास है। आम कश्मीरी तो 21 मई को सताने वाला दिन कहते हैं जब हर वर्ष आग बरसती आई है। यही कारण था कि जी-20 की बैठक के लिए जो त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रबंधों को अंतिम रूप दिया गया है उसमें 21 मई को भी मद्देनजर रखा गया है। हालांकि इस बार किसी भी आतंकी या अलगाववादी ग्रुप ने 21 मई को हड़ताल का आह्वान नहीं किया है।

 

6. भारत में गूगल के खिलाफ उठाया जाएगा ये बड़ा कदम, पहले ही लग चुका है 275 मिलियन का जुर्माना

भारत सरकार (Indian government) गूगल (Google) के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बना रही है. रॉयटर्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक एक शीर्ष आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस बात की जानकारी दी. राजीव चंद्रशेखर के मुताबिक ‘पिछले साल एक एंटीट्रस्ट वॉचडॉग ने पाया कि गूगल अपनी ताकतों का गलत इस्तेमाल कर रहा है. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने अक्टूबर में दो मामलों में अल्फाबेट इंक की कंपनी गूगल पर 275 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया था. मामला ऑनलाइन सर्च और एंड्रॉइड ऐप स्टोर जैसे बाजारों में अपनी प्रमुख स्थिति का फायदा उठाने का था. सीसीआई ने गूगल से प्री-इंस्टॉलिंग ऐप्स से संबंधित स्मार्टफोन निर्माताओं पर लगाए गए प्रतिबंधों को बदलने के लिए भी कहा था.

 


 

7. अब मध्य प्रदेश में होगी DK शिवकुमार की एंट्री, चुनाव को लेकर कमलनाथ संग संभालेंगे कमान

कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस की जीत के मुख्य सूत्रधार बने डीके शिवकुमार (D K Shivakumar) की जल्द ही मध्य प्रदेश की राजनीति में एंट्री होने जा रही है. बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) और डीके शिवकुमार की जुगलबंदी होगी. मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में डीके शिवकुमार पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ मिलकर चुनाव प्रबंधन का काम संभालेंगे. इसी सिलसिले में 24 मई को दिल्ली में कांग्रेस की बैठक होने जा रही है, जिसमें तय होगा कि मध्य प्रदेश किन नेताओं को भेजा जाएगा. मध्य प्रदेश में छह महीने बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. अभी हाल ही में कर्नाटक में मिली कांग्रेस को सफलता के बाद से ही कांग्रेसी उत्साहित हैं और बताया जा रहा है कि कर्नाटक का ही फार्मुला कांग्रेस मध्य प्रदेश में भी अपनाने जा रही है. विधानसभा चुनाव में देश भर के अनुभवी कांग्रेस नेताओं को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी दी जाएगी.

 

8. पापुआ न्यू गिनी पहुंचे PM मोदी, मेजबान देश के प्रधानमंत्री ने पैर छूकर किया वेलकम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जापान में जी-7 सम्मेलन में शामिल होने के बाद अब जापान से निकल चुके हैं। फिलहाल पीएम मोदी (PM Modi) जापान से निकलकर हिंद प्रशांत महासागर (Indian Pacific Ocean) के छोटे से देश पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद अहम है क्योंकि पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) हिंद प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीपीय देश है और अपनी लोकेशन की वजह से यह हिंद प्रशांत महासागर की सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम है। पापुआ न्यू गिनी के एयरपोर्ट पर मेजबान देश के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पैर छूकर पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी का यह स्वागत इसलिए भी खास है क्योंकि उस देश में नियम है कि वहां पर सूर्यास्त के बाद आने वाले किसी भी नेता का औपचारिक स्वागत नहीं किया जाता, लेकिन पीएम मोदी के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्हें यह खास छूट दी गई है। उनके स्वागत में सभी रस्मों का पालन किया गया है।

 


 

9. SBI ने 2000 रुपये के नोट बदलने को लेकर सभी शाखाओं को दिए ये निर्देश

भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) ने एक सर्कुलर जारी कर सभी शाखाओं को निर्देश दिया है कि एक बार में 2000 रुपये के 10 नोट या 20,000 रुपये बदलने के लिए किसी तरह का फॉर्म भरने (form filling) की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा लोगों को को इतने नोट बदलने के लिए कोई पहचान पत्र (no ID) भी दिखाना जरूरी नहीं है. एसबीआई ने जारी निर्देश में शाखा प्रबंधकों (branch managers) से कहा है कि नोट बदलने की प्रक्रिया सरल और तेज बनाने के लिए इन निर्देशों का पालन किया जाए. गौरतलब है कि शुक्रवार को आरबीआई ने 2000 रुपये के मूल्य वर्ग के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा कर दी थी. 2000 रुपये नोटों को लौटाने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है. एक बार में एक व्यक्ति केवल 20,000 रुपये की बदल सकता है. यानी 2000 रुपये के 10 नोट की एक बार में बदले जाएंगे. इसी संबंध में एसबीआई ने यह निर्देश जारी किया है कि 20,000 रुपये बदलने के लिए किसी तरह के पहचान पत्र या फॉर्म की जरूरत नहीं होगी.

 

10. पूर्व CM उमा भारती की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) को भोपाल के एक निजी अस्पताल (private hospital in Bhopal) में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी तबियत खराब थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया। उमा भारती ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। उमा भारती (Uma Bharti) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कल रात को करीब 11 बजे मेरे अचानक अस्वस्थ होने पर मेरे निवास के पास ही स्थित स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में मुझे ले जाया गया। मेरी सभी जांचो में, मैं स्वस्थ पाई गई किंतु अत्यधिक थकान एवं कमजोरी हैसारी जांचो से डॉक्टरों को निश्चिंत हो जाने के बाद मेरे निजी डॉक्टरों के अनुसार मेरा कुछ महीनों के लिये विश्राम ही एकमात्र उपचार है।’ जिसके बाद आज उन्हें भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Share:

Next Post

रिश्ते को शर्मशार करने वाली घटना, जुए में पत्नी को हारा शख्स

Sun May 21 , 2023
मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) से रिश्ते को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. खबर है कि यहां एक शराबी शख्स जुए में अपनी पत्नी को ही हार गया. आरोप है कि शख्स जुए (gambling) में हारने के बाद घर आकर अपनी पत्नी पर दोस्त के साथ संबंध बनाने के लिए […]