img-fluid

16 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

November 16, 2025

1. केरल कांग्रेस का बड़ा आरोप… कहा- बिहार चुनाव में 128 विधानसभा सीटों पर हुई धांधली

केरल कांग्रेस (Kerala Congress) ने बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar assembly elections.) में 128 विधानसभा क्षेत्रों में धांधली का आरोप (Rigging Allegations 128 Assembly Constituencies) लगाया है। इसका कहना है कि बिहार में एनडीए की ओर से जीती गई 202 विधानसभा सीटों में से 128 पर जीत SIR के दौरान मतदाता हटाने से मिली है। कांग्रेस ने वोटर्स हटाने के डेटा का विश्लेषण करने और प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में जीत के अंतर से तुलना करने के बाद ये दावे किए। पैटर्न की पहचान करते हुए कांग्रेस ने दावा किया कि एसआईआर के तहत चुनाव आयोग ने मनमाने ढंग से कई जीवित मतदाताओं को हटा दिया गया।

2. बिहार हार के बाद कांग्रेस का ‘वोट चोरी’ सुर, राहुल संग मंथन के बाद 2 हफ्ते में सबूत का वादा

बिहार(Bihar) विधानसभा चुनाव(assembly elections) में करारी हार के बाद कांग्रेस (Congress)ने शनिवार को एक बार फिर निर्वाचन आयोग(Election Commission) की भूमिका पर सवाल खड़े किए। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर राहुल गांधी ने शीर्ष नेताओं के साथ चुनाव परिणाम को लेकर लंबी मंत्रणा की।मुख्य विपक्षी दल ने कहा, ये चुनाव परिणाम अविश्वसनीय है और कुछ हफ्ते में वह सबूत सामने रखेगा। मंथन में कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन और पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी मौजूद रहे।

3. दिल्ली धमाके में बड़ा खुलासा: लालकिले से पहले PM आवास के पास गया था डॉ. उमर, दो साथी अब भी फरार

लालकिले (Red Fort) बम धमाके (bomb blasts) आरोपी डॉ. मोहम्मद उमर नबी (Dr. Mohammad Umar Nabi) के मन में धमाके से 24 घंटे तक तक क्या चल रहा था इसका सुरक्षा एजेंसियां (security agencies) पता लगा रही हैं। मगर ये साफ है कि वह नौ नवंबर की रात 11.30 बजे से अगले दिन यानि 10 नवंबर को लालकिले के सामने बम धमाका करने तक वह लगातार घूमता रहा। वह कहीं भी नहीं रूका। जांच एजेंसियां ये जांच कर रही हैं कि वह बम धमाके करने की जगह ढूंढ रहा था या फिर कोई वीआईपी व्यक्ति ऐतिहासिक इमारत व भीड़भाड़ वाले बाजार उसके निशाने पर थे। ये प्रधानमत्री आवास के पास भी गया था। कर्तव्य पथ भी गया था। यानी वह पूरी दिल्ली में घूमता रहा।


4. अमित शाह का वादा, बिहार में इन 2 नेताओं को ‘बड़ा आदमी’ बनाएगी भाजपा

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) के दौरान भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार भाजपा के दो नेताओं के लिए जब चुनाव प्रचार में पहुंचे तो उन्होंने प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने की अपील उन क्षत्रों की जनता से की थी। इसके बदले में उन्होंने इन दोनों नेताओं के ‘बड़ा आदमी’ (big man) बनाने का वादा उन विधानसभा क्षेत्रों की जनता से किया था। इनमें पहला नाम बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का है। वहीं, दूसरा नाम सीतमढ़ी से चुनाव लड़ रहे सुनील कुमार पिंटू का है। तारापुर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे सम्राट चौधरी के पक्ष में जब मुंगेर पहुंचे थे तो उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की थी। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आप भरोसा रखिए। सम्राट चौधरी को प्रचंड बहुमत से जिताइए। मोदी जी सम्राट चौधरी को बड़ा आदमी बनाएं।’ इसके अलावा उन्होंने मुंगेर के लिए किए गए विकास कार्यों का भी हिसाब किताब दिया। साथ ही बताया कि कैसे डबल इंजन की सरकार का फायदा बिहार को मिल रहा है।

5. जन सुराज का दावा, NDA ने वर्ल्ड बैंक के फंड से दिए महिलाओं को ₹10,000

जन सुराज  (Jan Suraj) के प्रवक्ता और वरिष्ठ पार्टी रणनीतिकार पवन वर्मा (Pawan Varma) ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि विश्व बैंक (World Bank) द्वारा समर्थित एक प्रोजेक्ट के लिए आवंटित धनराशि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध की केंद्र सरकार ने बिहार विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल किया. उनके अनुसार, विश्व बैंक द्वारा आवंटित धनराशि को चुनावी राज्य में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिला मतदाताओं में वितरित किया गया. उन्होंने बताया कि बिहार में 1.25 करोड़ महिलाओं के खातों में 10,000 रुपए जमा किए गए, लेकिन दावा किया कि धन के समय और स्रोत पर संदेह है.

लाल किले (Red Fort) के पास हुए आतंकी विस्फोट (Terrorist Blast) पर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) का रिएक्शन आया है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियों को हर बार किस्मत का साथ चाहिए होता है। वहीं, आतंकवादियों को बस एक बार भाग्यशाली होना होता है। यह धमाका बहुत दर्दनाक है। लेकिन इससे सभी एजेंसियों को ​​सतर्क कर दिया है। भविष्य में ऐसे हमले रोकने के लिए वे अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश करेंगी। जान लें कि दिल्ली के इस धमाके में 13 लोगों की जान चली गई थी।


बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने बिहार चुनाव (Bihar Election) की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं। मायावती ने कहा कि अगर चुनाव पूरी तरह से स्वतंत्र और निष्पक्ष होते तो बसपा और सीट जरूर जीतती। मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 243 सीट में बसपा को मात्र एक सीट पर जीत मिली है। बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मैं बिहार विधानसभा के हाल में हुए चुनाव में कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर बसपा के उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव को जीत दिलाने के लिये पार्टी के सभी सदस्यों को बधाई देती हूं तथा उनका तहेदिल से आभार प्रकट करती हूं।’

8. कांग्रेस में युवा सांसदों को संसद में बोलने का अवसर नहीं दिया जाता- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि कांग्रेस में युवा सांसदों को (Young MPs in Congress) संसद में बोलने का अवसर नहीं दिया जाता (Are not given the opportunity to Speak in Parliament) । यह बात कई युवा सांसदों ने खुद उन्हें बताई है। प्रधानमंत्री मोदी सूरत में एक कार्यक्रम के दौरान जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया, “कांग्रेस का पूरा युवा वर्ग, जो पहली बार संसद आया है, वह अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। जब कांग्रेस और इंडी अलायंस के युवा सांसद मिलते हैं तो वे कहते हैं कि हम क्या कर सकते हैं? हमारा करियर खत्म हो रहा है। हमें संसद में बोलने का मौका भी नहीं मिलता। हर बार यही कहा जाता है कि संसद को ताला लगा दो।” पीएम मोदी ने कहा, “ऐसे युवा सांसद अपने क्षेत्रों में जवाब नहीं दे पा रहे हैं। वे कहते हैं कि जब अपने क्षेत्रों के विषय को संसद में नहीं उठा पाएंगे तो दोबारा कौन मौका देगा। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। हमें विकास की नई ऊंचाइयों को पार करना है।”


9. दिल्ली ब्लास्ट का बांग्लादेश कनेक्शन! मुर्शिदाबाद के रास्ते लाए गए विस्फोटक, जांच में बड़ा खुलासा

दिल्ली ब्लास्ट मामले (Delhi blast case) में पाकिस्तान (Pakistan) के बाद अब बांग्लादेश के भी कनेक्शन सामने आ रहा है. ब्लास्ट की जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई है कि बांग्लादेश से विस्फोटक लाने के लिए बंगाल को ट्रांजिट रूट रूप में इस्तेमाल किया गया था. पश्चिम बंगाल के बांग्लादेश से सटा जिला मुर्शिदाबाद के रास्ते फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक पहुंचा और ‘डिलीवरी’ का काम इख्तियार नाम के संदिग्ध आरोपी ने किया था. आरोपी का नाम और पहचान तो मिल गई है, लेकिन जांचकर्ताओं को अभी तक संदिग्ध का कोई सुराग नहीं मिला है.

बिहार में नई सरकार के गठन और नई सरकार में गठबंधन के सहयोगी दलों की हिस्सेदारी का फॉर्मूला तय हो गया है. कल नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. वहीं 6 विधायकों पर एक मंत्री का फॉर्मूला लागू हो सकता है, यानी गठबंधन की मंशा इस बार सरकार में सभी दलों को शामिल करने की है. सूत्रों के अनुसार, 22 नवंबर को वर्तमान सरकार का आखिरी दिन है तो 18 नवंबर तक मुख्यमंत्री का चुनाव हो जाएगा और 19 या 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी शिरकत करेंगे. उन्होंने खुद समारोह में मौजूद रहने के संकेत दिए हैं. पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्री बुलाए जा सकते हैं.

Share:

  • "On November 21st..." After the joy of victory in Bihar, Owaisi makes a major announcement for Seemanchal.

    Sun Nov 16 , 2025
    Desk: The 2025 Bihar Assembly elections once again made it clear that Seemanchal has become an impregnable fortress for AIMIM. Asaduddin Owaisi’s party fielded candidates in only 25 of the state’s 243 seats, yet won five, sending a strong message of its influence. Asaduddin Owaisi appears overjoyed with this victory. He posted on Instagram, “My […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved