img-fluid

1 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

October 01, 2025

1. PM मोदी के सलाहकार ने बयान देकर छेड़ा विवाद, कहा- भारत के विकसित होने में सबसे बड़ी बाधा न्यायपालिका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के सलाहकार की भूमिका निभा रहे संजीव सान्याल (Advisor Sanjeev Sanyal) ने हाल ही में देश की न्याय व्यवस्था (Judicial system) और वकीलों (lawyers) की आलोचना कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। संजीव सान्याल प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के एक प्रमुख सदस्य हैं। उन्होंने हाल ही में एक बयान में कहा है कि न्यायपालिका विकसित भारत के सपने को पूरा करने के बीच सबसे बड़ी बाधा है। इस दौरान उन्होंने जजों की लंबी छुट्टियों पर भी सवाल उठाए। अब सुप्रीम कोर्ट बार एसोशिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने उन्हें जवाब दिया है। इससे पहले संजीव सान्याल ने जनरल काउंसल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम में बोलते हुए हाईकोर्ट के जजों की लंबी छुट्टियों की आलोचना की थी। इस दौरान उन्होंने कानूनी भाषा में “प्रार्थना” और “माई लॉर्ड” जैसे शब्दों के इस्तेमाल की भी आलोचना की थी। बता दें कि संजीव सान्याल इससे पहले भी जजों की छुट्टियों को लेकर बयान दे चुके हैं। उन्होंने पिछले साल भी इस संबंध में सुधार की मांग की थी।

2. भारत के बारे में फिर कड़वा बोल गए मोहम्मद यूनुस, हिंदुओं पर हमले को लेकर किया ये बड़ा दावा, जानें

बांग्लादेश (Bangladesh)की अंतरिम सरकार(interim government) के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस(The main advisor is Muhammad Yunus) अब भारत पर निशाना साध (Take aim)रहे हैं। उन्होंने भारत को फर्जी खबरें फैलाने वाला बताया है। साथ ही मुल्क में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों से भी इनकार किया है। दिसंबर 2024 में भारतीय विदेश मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए थे कि उस साल बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाकर 2200 हमले किए गए हैं। जीटियो से बातचीत में यूनु्स ने भारत पर झूठी खबरें गढ़ने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल भारत की सबसे बड़ी खासियतों में से एक फेक न्यूज फैलाना है।’ साथ ही उन्होंने साफ इनकार किया, ‘कोई हिंदू विरोधी हिंसा नहीं है।’ बीते साल नवंबर में बांग्लादेश में करीब 30 हजार हिंदुओं ने यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

3. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबियत बिगड़ी, बेंगलुरू के अस्पताल में भर्ती

कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) का बेंगलुरू (Bengaluru) के एक अस्पताल (Hospital) में इलाज चल रहा है. पार्टी सुत्रों ने बताया कि तेज बुखार की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को बेंगलुरू के एमएस रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं. पार्टी के एक नेता का कहना है कि 83 वर्षीय खरगे की हालात अभी स्थिर है, चिंता की कोई बात नहीं है. एक कांग्रेस नेता ने जानकारी देते हुए कहा, “राज्यसभा में विपक्ष के नेता को मंगलवार को बुखार और पैर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था. वह ठीक हैं, चिंता की कोई बात नहीं है. डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं.” कांग्रेस के कई कार्यकर्ता सोशल मीडिया के जरिए खरगे के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं.


4. RBI एमपीसी ने रेपो रेट 5.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा, जस की तस रहेगी आपके लोन की EMI

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से रेपो रेट (repo rate) को 5.5% पर बरकरार रखने का फैसला किया है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ने बुधवार को एमपीसी की तीन दिन चली बैठक के बाद इस फैसले की जानकारी दी। आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि अनुकूल मानसून, कम मुद्रास्फीति और मौद्रिक नरमी से आर्थिक वृद्धि की संभावना मजबूत बनी हुई है। आरबीआई गवर्नर ने एमपीसी के फैसलों का एलान करते हुए कहा कि जीएसटी को युक्तिसंगत बनाने से महंगाई पर मजबूत असर पड़ेगा। इसके साथ ही उपभोग और विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत दर को 5.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि एमपीसी ने मौद्रिक नीति रुख को ‘तटस्थ’ पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है।

5. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख का राष्ट्रपति को पत्र, RSS संस्थापक हेडगेवार को भारत रत्न देने की मांग

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी (Jamal Siddiqui) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार (Keshav Baliram Hedgewar) को मरणोपरांत भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की मांग की है। इस पत्र में सिद्दीकी ने हेडगेवार को स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्र निर्माता बताया और कहा कि उन्होंने देश की आजादी और राष्ट्र निर्माण में जो योगदान दिया है, उसके लिए उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं में देशभक्ति की भावना को भी प्रेरणा मिलेगी। जमाल सिद्दीकी ने कहा, हेडगेवार जी के योगदानों- जैसे स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भागीदारी, संगठन निर्माण की अद्भुत क्षमता और एक भारत का सपना- को देखते हुए उन्हें भारत रत्न देना बिलकुल उपयुक्त होगा। यह सम्मान न केवल उनके बलिदान को मान्यता देगा, बल्कि देशभर में सेवा कार्य में लगे स्वयंसेवकों को भी प्रेरित करेगा। केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म एक अप्रैल 1889 को नागपुर में हुआ था। उन्होंने 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। यह संगठन इस साल दो अक्तूबर को विजयदशमी के दिन अपने 100 साल पूरे कर रहा है।

6. 5TH जनरेशन फाइटर जेट बनाने के लिए 7 कंपनियों ने लगाई बोली, 2 लाख करोड़ रुपये से बनेंगे 125 ज्यादा लड़ाकू विमान

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान (Fighter Aircraft) शामिल करने की प्रक्रिया तेज से आगे बढ़ रही है। भारत सरकार का प्लान 2 लाख करोड़ रुपये की लागत से 125 से ज्यादा विमान बनाने का है। इसके लिए सात कंपनियों ने बोली लगाई है। एडवांस मीडियम कॉंबेट एयरक्राफ्ट (Advanced Medium Combat Aircraft) भारत में बनाए जाएंगे। ये पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट होंगे। इनके प्रोटोटाइप को डिजाइन और विकसित करने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन किसी एक या एक से ज्यादा कंपनियों के साथ साझेदारी कर सकता है। बोली लगाने वाली सात कंपनियों में से सरकार दो का चयन करेगी। इन कंपनियों को पांच मॉडल बनाने के लिए 15,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके बाद विमान बनाने के अधिकार दिए जाएंगे। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस बोली में शामिल सात कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड और अडानी डिफेंस शामिल हैं। उनकी बोलियों का मूल्यांकन ब्रह्मोस एयरोस्पेस के पूर्व प्रमुख ए शिवथानु पिल्लई की अध्यक्षता वाली समिति करेगी। समिति अपनी रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय को सौंपेगी। मंत्रालय अंतिम चयन करेगा।


7. AIMPLB का बड़ा फैसला! वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ भारत बंद स्थगित, जानें नई तारीख

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने 3 अक्टूबर को वक्फ संशोधन कानून (Waqf Amendment Act) के विरोध में बुलाए गए भारत बंद (Bharat Bandh) को स्थगित कर दिया है. बोर्ड ने इस निर्णय के पीछे देश के कई राज्यों में त्योहारों का समापन होना बताया है. AIMPLB ने कहा है कि नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. AIMPLB के अनुसार, कुछ राज्यों में 3 अक्टूबर को धार्मिक त्योहारों का आयोजन है. इस स्थिति को देखते हुए बोर्ड के पदाधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने की. बैठक में विस्तृत चर्चा और स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद यूनानिमस निर्णय लिया गया कि भारत बंद को स्थगित किया जाए. बोर्ड ने स्पष्ट किया कि भारत बंद स्थगित करने का यह निर्णय केवल तारीख के कारण लिया गया है, और आंदोलन की प्रतिबद्धता जारी रहेगी.

8. किसानों को मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, इन छह फसलों पर बढ़ाई गई MSP

दीवाली (Diwali) से पहले मोदी सरकार (Modi Goverment) ने किसानों (Farmers) को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार (Central Government) ने बुधवार (1 अक्तूबर 2025) को रबी फसलों का एमएसपी (MSP) बढ़ाने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार ने 84,263 करोड़ रुपया जारी करने का ऐलान किया है. यह पैकेज 6 साल के लिए होगा. इसके अलावा दलहन की फसलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने 11,440 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2026-27 सत्र के लिये गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6.59 फीसदी बढ़ाकर 2,585 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. 2025-26 के लिए गेहूं का एमएसपी 2,425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया था. इस तरह गेहूं के एमएसपी में इस साल 160 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. गेहूं रबी सत्र की मुख्य फसल है जिसकी बुवाई अक्टूबर के अंत से शुरू होती है और मार्च से कटाई होने लगती है. अन्य रबी फसलों में ज्वार, जौ, चना और मसूर शामिल हैं.


9. ‘अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, नेता जेल गए, झूठे केस लगाकर…’, PM मोदी ने RSS को लेकर कही ये बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के शताब्दी अवसर (Centenary Occasion) पर बुधवार (01 अक्टूबर, 2025) को RSS की तारीफ की और कहा कि प्रतिबंधों (Bans) और साजिशों (Conspiracies) के बावजूद संगठन ने कभी कटुता नहीं दिखाई क्योंकि यह ‘राष्ट्र प्रथम’ के सिद्धांत पर काम करता रहा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह में भाग लेते हुए मोदी ने राष्ट्र निर्माण (Nation Building) में संघ के योगदान पर प्रकाश डाला और कहा कि संघ जाति या पंथ के भेदभाव को दूर करके सद्भाव को बढ़ावा देने और एक समावेशी समाज का संदेश फैलाने के लक्ष्य के साथ देश के कोने-कोने तक पहुंचा है.

10. भारत के अमीरों की लिस्ट जारी, अंबानी-अडाणी टॉप पर बरकरार, शाहरुख खान बने दुनिया के सबसे अमीर एक्टर

भारत में अमीरी (rich list in india) की परिभाषा हर साल बदल रही है. कभी स्टील से तो कभी ऑयल और पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री (Oil and Petrochemical Industry) से अरबपति बनता है, तो कोई मोबाइल ऐप या स्टार्टअप से अपनी शोहरत को बढ़ा रहा है. इस बार एम3एम और हुरुन इंडिया ने जब अपनी रिच लिस्ट 2025 जारी की तो देश को एक बार फिर एहसास हुआ कि भारत अब केवल परंपरागत व्यापार पर ही निर्भर नहीं है. यहां टेक्नोलॉजी, AI, स्टार्टअप्स और बॉलीवुड की हस्तियां भी अरबपतियों की कतार में शामिल हैं. 68 वर्षीय मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी दौलत का सिंहासन डगमगाना आसान नहीं है. 9.55 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ वह लगातार पहले स्थान पर बने हुए हैं. अडाणी परिवार 8.15 लाख करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. लेकिन असली सरप्राइज तो तब मिला जब एचसीएल की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा पहली बार टॉप-3 में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं. 2.84 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ वह न सिर्फ भारत की सबसे अमीर महिला बनीं बल्कि टॉप-10 की सबसे युवा सदस्य भी बन गईं है.

Share:

  • डेंगू के इन गंभीर लक्षणों को भूलकर भी न करें अनदेखा, सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक

    Thu Oct 2 , 2025
    नई दिल्ली: पिछले कई सालों की तुलना में इस साल पूरे देश में डेंगू के मामले (Dengue cases in india) तेजी से बढ़ रहे हैं। डेंगू बुखार (Dengue fever)डेंगू वायरस से संक्रमित एडीज मच्छर (Dengue mosquito) के काटने से फैलता है। डेंगू बुखार की चपेट में बड़े-बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक भी आसानी से आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved