
1. भारत एक महान देश, राष्ट्रपति ट्रंप ने पाक PM शहबाज शरीफ के सामने की पीएम मोदी की तारीफ
अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को मिस्र (Egypt) में गाजा शांति (Gaza peace) को लेकर आयोजित सम्मेलन में भारत (India) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान अब बहुत अच्छे से एक साथ रहेंगे. इस दौरान वह मंच पर पीछे खड़े पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर घूमे और पूछा- “है ना?” इस पर पाकिस्तानी पीएम शरीफ ने सिर हिलाकर हां में जवाब दिया, जिससे कार्यक्रम में मौजूद नेताओं और मीडिया में हल्की हंसी का माहौल बन गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अपने संबोधन में ट्रंप ने कैमरों की तरफ मुस्कुराते हुए कहा, “भारत एक महान देश है जिसके शीर्ष पर मेरा एक बहुत अच्छा दोस्त है. और उन्होंने शानदार काम किया है. मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत साथ मिलकर बहुत अच्छे से रहेंगे.”
2. भावी CJI ने महिला वकीलों की इस मांग पर उठाया सवाल, कहा- 60% पदों पर तो आपका ही कब्जा
देश के भावी मुख्य न्यायाधीश (Next CJI) जस्टिस सूर्यकांत (Justice Surya Kant) और जस्टिस जॉयमाल्या बागची (Justice Joymalya Bagchi) की पीठ आज (सोमवार, 13 अक्टूबर को) उस अर्जी पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें महिला वकीलों (women lawyers) के लिए कोर्ट परिसर में वरीयता के आधार पर चैम्बर आवंटन में आरक्षण (Reservation) देने की मांग की गई थी। भक्ति पसरीजा एवं अन्य बनाम भारत संघ एवं अन्य के मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि देश की न्यायिक सेवा में जब करीब 60 फीसदी पदों पर बिना किसी आरक्षण के महिलाएं काबिज हैं तो चैंबर आवंटन में उन्हें आरक्षण की क्या दरकार है? जस्टिस सूर्यकांत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, “हमारी न्यायिक सेवा में लगभग 60% अधिकारी महिलाएँ हैं। वे बिना किसी आरक्षण के ही उन पदों पर पहुंची हैं। उन्हें कोई वरीयता नहीं दी जाती। यह पूरी तरह से योग्यता के आधार पर है… इसलिए मुझे यह थोड़ा विरोधाभासी लगता है कि आप किसी विशेषाधिकार की माँग क्यों करते हैं। अगर हम चैंबरों के मामले में, उदाहरण के लिए, वरीयता के आधार पर आवंटन ( preferential allotment) देने के बारे में सोचते हैं, तो हमें विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के बारे में भी सोचना होगा,क्योंकि हम कानूनी पेशे में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं।”
मिस्र (Egypt) के शर्म अल-शेख रिसॉर्ट (Sharm el-Sheikh resort) में सोमवार को आयोजित गाजा युद्ध (Gaza War) को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन में कई वैश्विक नेता एकजुट हुए. सम्मेलन में तुर्की के राष्ट्रपति (Turkish President) रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan), जर्मनी के चांसलर, कतर के अमीर, मिस्र के राष्ट्रपति, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni), ब्रिटेन, फ्रांस और जॉर्डन के प्रमुख शामिल हुए. इस उच्चस्तरीय मुलाकात का मुख्य उद्देश्य गाजा में जारी संघर्ष को समाप्त करना और क्षेत्र में स्थायी शांति का रास्ता तलाशना था. सम्मेलन के दौरान एर्दोगन खासे सक्रिय नजर आए. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कई नेताओं से द्विपक्षीय बातचीत की और मजाकिया अंदाज में माहौल को सहज बनाए रखा. एर्दोगन को कई नेताओं के साथ हंसी-मजाक करते हुए देखा गया. उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मजाक में कहा कि अब आपको स्मोकिंग छोड़ देनी चाहिए.
4. तमिलनाडु सरकार ने जानलेवा कफ सिरप बनाने वाली कंपनी को बंद का दिया आदेश, लाइसेंस कैंसल
तमिलनाडु (Tamil Nadu) में मिलावटी कफ सिरप कोल्ड्रिफ (Cough Syrup Coldrif) बनाने में शामिल श्रीसन फार्मास्युटिकल कंपनी (Srisan Pharmaceutical Company) का विनिर्माण लाइसेंस पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है और कंपनी को बंद करने का आदेश दिया गया है। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। राज्य औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पाया कि कफ सिरप में 48.6 प्रतिशत डायएथिलीन ग्लाइकॉल (डीईजी) नामक एक जहरीला पदार्थ मौजूद था। यह दवा मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत से कथित तौर पर जुड़ी है। अधिकारियों ने यह भी पाया कि कंपनी में उचित अच्छी विनिर्माण प्रथाओं (जीएमपी) और अच्छी प्रयोगशाला प्रथाओं (जीएलपी) का अभाव था और उन्होंने 300 से अधिक गंभीर और बड़े उल्लंघन दर्ज किए। कंपनी के मालिक जी. रंगनाथन को हाल ही में मध्य प्रदेश के एक विशेष जांच दल ने गिरफ्तार किया था।
दिल्ली में आयोजित संयुक्त राष्ट्र (United Nations) सैन्य योगदान (Military Contribution) देने वाले देशों के प्रमुखों के सम्मेलन को मंगलवार (14 अक्तूबर) को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने संबोधित किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत (India) के लिए, शांति स्थापना कभी भी एक विकल्प नहीं रही, बल्कि एक आस्था का विषय रही है। हमारी आजादी के आरंभ से ही, भारत अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने के संयुक्त राष्ट्र के मिशन में उसके साथ मजबूती से खड़ा रहा है। सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि शांति स्थापना एक सैन्य मिशन से कहीं बढ़कर है; यह एक साझा जिम्मेदारी है। यह हमें याद दिलाता है कि संघर्षों और हिंसा से ऊपर मानवता है, जिसे बनाए रखने की जरूरत है। और इसीलिए जब युद्ध और अभाव से त्रस्त लोग ब्लू हेल्मेट्स को देखते हैं, तो उन्हें यह एहसास होता है कि दुनिया ने उन्हें त्यागा नहीं है।”
6. मंगोलिया के विकास में भारत विश्वसनीय साझेदार, दोनों देशों के बीच है आध्यात्मिक जुड़ाव: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगोलियाई (Mongolia) राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना (Khurelsukh Ukhnaa) के साथ व्यापक वार्ता (Extensive Talks) के बाद मंगलवार को कहा कि भारत मंगोलिया के विकास में एक “दृढ़ और विश्वसनीय साझेदार” रहा है। उखना सोमवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे थे। राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है। मंगोलिया के राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत मंगोलिया के लोगों को मुफ्त ई-वीजा उपलब्ध कराएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत और मंगोलिया के बीच संबंध सिर्फ कूटनीतिक नहीं हैं। इसमें आध्यात्मिक जुड़ाव भी है।” उन्होंने कहा, “सदियों से दोनों देश बौद्ध धर्म के सिद्धांतों से बंधे हुए हैं, यही कारण है कि हमें आध्यात्मिक सहोदर भी कहा जाता है।”
7. जैसलमेर: चलती बस में आग लगने से करीब 15 लोगों की मौत, 25 झुलसे
राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) में सवारियों (Passengers) से भरी बस (Bus) में भीषण आग (Massive Fire) लग गई है। हादसे के दौरान बस में 57 लोग सवार थे। इस हादसे में 15 लोगों की मौत होने की सूचना सामने आ रही है, जबकि 25 यात्री झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि ये निजी बस मंगलवार को जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी, जिस दौरान अचानक बस में आग लग गई। ये हादसा थईयात गांव के पास हुआ है। बस में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। फिलहाल राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।
बिहार (Bihar) विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के लिए भाजपा (BJP) ने आज पहली उम्मीदवार सूची (First Candidate List) जारी की, जिसमें 71 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है. बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने इस अवसर पर कहा कि NDA सभी 243 सीटों पर प्रभावी ढंग से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने साथ ही महागठबंधन पर भी तीखा हमला किया और पार्टी के अंदर चल रहे विवादों की ओर ध्यान आकर्षित किया. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह पहला चुनाव है बिहार में अमृतकाल के दौरान, और बिहार के लोग किसी भी जहरीले तत्व को आगे बढ़ने का मौका नहीं देंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि NDA के सभी दल विकास को लेकर सहयोग और एकता की भावना रखते हैं. त्रिवेदी ने महागठबंधन को आंतरिक संघर्षों से ग्रस्त बताया. उनका कहना है कि सिर्फ सीटों के बंटवारे से विवाद खत्म नहीं होते, बल्कि ये उसके बाद भी जारी रहते हैं.
9. भाजपा में शामिल हुईं लोकगायिका मैथिली ठाकुर, इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव
लोकगायिका मैथिली ठाकुर (Folk singer Maithili Thakur) मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गईं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उन्हें दरभंगा की अलीनगर सीट (Alinagar seat of Darbhanga) से बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) लड़ाया जा सकता है. ऐसे में अलीनगर सीट से मौजूदा विधायक मिश्रीलाल यादव का टिकट कटना लगभग तय है. इतना ही नहीं, बीजेपी मैथिली ठाकुर के सोशल मीडिया पर बड़े फैन बेस और मिथिला क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता को देखते उन्हें अपने प्रचार अभियान का चेहरा भी बना सकती है. अगर मैथिली ठाकुर को टिकट मिलता है, तो यह पहली बार होगा जब बिहार की लोक-संस्कृति से जुड़ी कोई प्रसिद्ध गायिका सीधे राजनीतिक मैदान में उतरेंगी.
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) से बात की। पिचाई के अनुसार, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम (Visakhapatnam, Andhra Pradesh) में अपने पहले एआई हब के लिए अमेरिकी तकनीकी दिग्गज की योजनाओं को साझा किया। दरअसल, गूगल ने विशाखापत्नम में एक विशाल डाटा सेंटर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस की घोषणा भी की। बता दें कि सेंटर अमेरिका के बाहर गूगल का यह सबसे बड़ा एआई हब होगा और अगले पांच वर्षों में भारत में 15 अरब डॉलर का निवेश करेगा। भारतीय मूल के सीईओ ने इस कदम को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि यह हब गीगावाट-स्तरीय कंप्यूटिंग क्षमता, एक नया अंतर्राष्ट्रीय सबसी गेटवे और बड़े पैमाने पर ऊर्जा इंफ्रास्ट्रचर को एक साथ लाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved