
1. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर DGMO का बड़ा खुलासा, बोले- पाक ने जरा सी देर की होती तो नतीजा कुछ और होता
पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले (Terrorist attack) के बाद जब भारतीय सैन्य बलों ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान (Pakistan) और पीओके में स्थित आतंकी संगठनों (terrorist organizations) पर हमला बोला था, तब पड़ोसी देश के साथ चार दिनों तक सैन्य संघर्ष भी हुआ था। इस दौरान भारतीय नौ सेना अरब सागर में आगे बढ़ चुकी थी और पाकिस्तान पर हमला करने वाली थी लेकिन उसे अचानक रोक दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व कर रहे सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई (Director General Lieutenant General Rajeev Ghai) ने मंगलवार को कहा कि मई में चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के बाद, भारतीय नौसेना अरब सागर में पहुँच गई थी और पाकिस्तान पर कार्रवाई के लिए तैयार थी लेकिन तभी पाकिस्तान ने शत्रुता समाप्त करने की गुहार लगा दी। तब दोनों देशों के बीच DGMO स्तर की बातचीत के बाद संघर्षविराम रोक दिया गया था।
2. तमिलनाडु सरकार से जुड़ी याचिका पर सुनवाई के दौरान ED पर भड़के CJI गवई, जांच पर लगा दी रोक
देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस बीआर गवई (Justice BR Gavai) और जस्टिस के विनोद चंद्रन (Justice K Vinod Chandran) की पीठ मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में तमिलनाडु सरकार बनाम प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जुड़ी एक याचिका की सुनवाई कर रही थी। दरअसल, ED 1000 करोड़ रुपए के कथित घोटाले के सिलसिले में तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (TASMAC) के अधिकारियों के ठिकानों पर रेड मार रही थी, जिसके खिलाफ तमिलनाडु सरकार ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटायाया था और ईडी की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। तमिलनाडु सरकार की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि यह TASMAC का मामला है, जो सरकारी कंपनी है। सिब्बल ने ED की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी सरकारी कंपनी पर छापेमारी कैसे हो सकती है? उन्होंने अदालत को बताया कि कंपनी के प्रबंध निदेशकों पर छापेमारी हुई है। यहां तक कि प्रवर्तन निदेशालय ने सरकारी कंपनी के कंप्यूटर वगैरह जब्त कर लिए हैं, जो चौंकाने वाला है।
3. इजरायल से इतना प्यार कि राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी ने धर्म ही बदल लिया
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह खुद नहीं बल्कि उनकी बेटी इवांका ट्रंप हैं। ट्रंप सोमवार को इजरायल (Israel) की संसद ‘कनेस्सेट’ (Knesset) को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने अपनी बेटी इवांका ट्रंप के यहूदी धर्म अपनाने का ज़िक्र किया। ट्रंप ने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं इजरायल से इतना प्यार करता हूं कि मेरी बेटी ने भी यहूदी धर्म अपना लिया है।” इस बयान के बाद पूरी संसद तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी, और सोशल मीडिया पर इवांका एक बार फिर चर्चा में आ गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इवांका ट्रंप ने अपने पति जैरेड कुशनर से शादी करने से पहले ईसाई धर्म छोड़कर यहूदी धर्म (ज्यूडिज्म) अपना लिया था। यह प्रक्रिया न्यूयॉर्क के एक प्रसिद्ध ऑर्थोडॉक्स रब्बी की निगरानी में पूरी की गई थी। यहूदी धर्म में रब्बी को एक धार्मिक गुरु और मार्गदर्शक माना जाता है, ठीक वैसे ही जैसे हिंदू धर्म में पंडित, इस्लाम में मौलवी या ईसाई धर्म में पादरी।
4. महाभारत के ‘कर्ण’ पंकज धीर का 68 वर्ष की आयु में निधन, कैंसर से हारे जंग
टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) से शॉकिंग खबर सामने आई है. एक्टर पंकज धीर (Pankaj Dheer) का निधन हो गया है. उन्होंने बीआर चोपड़ा (BR Chopra) की महाभारत (Mahabharata) में कर्ण (‘Karna’) का रोल प्ले किया था. उनके करीबी दोस्त अमित बहल ने बातचीत में एक्टर की मौत की खबर को कंफर्म किया है. सूत्रों के मुताबिक, पंकज को कैंसर था, वो इससे जंग जीत गए थे. लेकिन बीते कुछ महीनों में उनका कैंसर दोबारा लौटा. एक्टर की हालत काफी नाजुक थी. बीमारी की वजह से वो एक बड़ी सर्जरी से भी गुजरे थे. लेकिन पंकज को बचाया नहीं जा सका. सोशल मीडिया पर पंकज की मौत की खबर सुन टीवी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है. फैंस भी गमगीन हैं. पंकज को फैंस और सेलेब्स नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
5. केरल में हिजाब विवाद के बाद खुला स्कूल, छात्रा की एंट्री पर लगाई थी रोक, जानें मामला
केरल (Kerala) के पल्लुरुति में प्राइवेट स्कूल (Private Schools) हिजाब विवाद (Hijab Controversy) में दो दिन बंद होने के बाद फिर से खुल गया है। पूरा मामला कोच्चि के पल्लुरुथी स्थित सेंट रीटा पब्लिक स्कूल (St. Rita’s Public School, Palluruthy) का है, जहां स्कूल में आठवीं कक्षा की एक छात्रा को कथित तौर पर हिजाब पहनने के कारण क्लास से बाहर कर दिया गया था। इसी के साथ स्कूल प्रबंधन और एक मुस्लिम छात्रा के माता-पिता के बीच विवाद भी हुआ। पल्लुरुथी में एक चर्च की ओर से संचालित पब्लिक स्कूल हिजाब विवाद के बाद दो दिन के बंद रहने के बाद बुधवार (15 अक्तूबर) को फिर से खुल गया। स्कूल सूत्रों के हवाले से बताया कि आठवीं कक्षा की जिस छात्रा के माता-पिता उसे हिजाब पहनने पर जोर दे रहे थे, वह स्वास्थ्य कारणों से अनुपस्थित थी।
6. बंगाल में एक और छात्रा के साथ दरिंदगी, इंजीनियरिंग कर रही युवती से दुष्कर्म
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक और युवती (Young Woman) के साथ दरिंदगी की घटना हुई है। कोलकाता (Kolkata) के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज (Engineering College) की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ उसके सहपाठी ने कथित तौर पर दुष्कर्म (Rape) किया। पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी को शहर के दक्षिणी हिस्से के आनंदपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में पढ़ाई करने आई छात्रा ने आनंदपुर पुलिस स्टेशन में अपने सहपाठी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया। जिसके बाद वह बेहोश हो गई और बाद में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने इंजीनियरिंग छात्रा के गृह राज्य का अभी खुलासा नहीं किया है।
7. सीमा पर फिर हिंसक झड़प, पाकिस्तानी हमले में 12 अफगान नागरिकों की मौत; 100 घायल
पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच हिंसक झड़पें (Violent Clashes) जारी हैं। पाकिस्तान के नए हमले में अफगानिस्तान में 12 आम नागरिकों की मौत हुई है और 100 से ज्यादा घायल हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से कंधार राज्य में स्पिन बोल्डेक इलाके में हमला किया गया। वहीं पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को दावा किया कि उसने अफगान तालिबान के कई हमलों को नाकाम कर दिया और दोनों देशों के बीच सीमा पर झड़पों की अलग-अलग घटनाओं में 40 से ज्यादा अफगानियों को मार गिराया। अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उनके इलाकों में भारी हथियारों से गोलीबारी की और नागरिक इलाकों को निशाना बनाया। यह हमले कंधार के स्पिन बोल्डक इलाके में किए गए, जिसके चलते 12 नागरिकों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस हमले के जवाब में अफगानिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की। अफगानिस्तान का दावा है कि उनकी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं और पाकिस्तान की कई चौकियों पर अफगानिस्तान ने कब्जा कर लिया है।
8. UNHRC में भारत की धाक, 2026 से 28 तक सातवें कार्यकाल के लिए निर्विरोध हुआ चुनाव
भारत (India) को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (United Nations Human Rights Council) के 2026-28 के कार्यकाल (Tenure) के लिए चुना गया है और यह भारत का सातवां कार्यकाल होगा। UNHRC ने मंगलवार को हुए चुनाव (Election) के नतीजों की घोषणा करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत का 3 वर्ष का कार्यकाल एक जनवरी, 2026 से शुरू होगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने समर्थन देने के लिए सभी प्रतिनिधिमंडलों का सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में आभार व्यक्त किया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने कहा, ‘‘भारत आज सातवीं बार 2026-28 के कार्यकाल के लिए मानवाधिकार परिषद के लिए चुना गया है।’’ राजनयिक ने कहा कि यह चुनाव मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रताओं के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
9. अंतरिक्ष छोड़िए, भारत अब चांद पर भेजेगा इंसान; ISRO चीफ ने बता दी पूरी टाइमलाइन
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation) के अध्यक्ष वी. नारायणन (V. Narayanan) ने बुधवार को ऐलान किया कि भारत (India) 2040 तक अपने नागरिकों (Citizens) को चांद (Moon) पर उतारने और उन्हें सुरक्षित वापस लाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। इसके साथ ही, भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान ‘गगनयान’ 2027 में लॉन्च होगी। नारायणन ने रांची में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Birla Institute of Technology) मेसरा के 35वें दीक्षांत समारोह में यह बात कही। नारायणन ने बताया कि ‘गगनयान’ मिशन के लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस मिशन से पहले तीन मिशन मानवरहित होंगे। पहला मिशन दिसंबर 2025 में होगा, जिसमें हाफ ह्यूमनॉयड रोबोट ‘व्योममित्र’ अंतरिक्ष में जाएगा। इसके बाद 2026 में दो और मानवरहित मिशन होंगे। नारायणन ने कहा, ‘2027 के पहले तिमाही में गगनयान के जरिए भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन पूरा होगा।’
बिहार (Bihar) में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 (Assembly Elections 2025) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने इस सूची में 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इस सूची में सबसे प्रमुख नाम प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) और आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा का है. बीजेपी ने युवा और चर्चित चेहरों पर दांव खेलते हुए मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी के रूप में पहचाने जाने वाले आनंद मिश्रा को बक्सर से टिकट दिया गया है. इस सूची में अनुभवी नेताओं के साथ-साथ नए चेहरों को भी मौका देकर पार्टी ने एक संतुलित रणनीति का संकेत दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved