बड़ी खबर

18 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

1. RBI ने महंगाई पर दिया बड़ा बयान, कहा- लंबी चलेगी लड़ाई, लेकिन नीचे जरूर आएंगी कीमतें

आरबीआई (RBI) ने कहा कि महंगाई (Dearness) पर काबू पाने की लड़ाई लंबी चलेगी क्योंकि मौद्रिक नीति के तहत उठाए कदमों का असर दिखने में समय लगेगा। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा (Deputy Governor Michael Debabrata Patra) ने कहा, अगर हम इसमें सफल होते हैं तो नकारात्मक महंगाई से जूझ रही बाकी दुनिया के मुकाबले सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं (economies) में से एक के तौर पर भारत की संभावनाएं मजबूत करेंगे। पात्रा की अगुवाई वाली टीम ने अर्थव्यवस्था की हालत पर लिखे लेख में कहा, महंगाई के खिलाफ जारी जंग का सुखद नतीजा विदेशी निवेशकों में नया जोश भरेगा। बाजारों और जीडीपी को स्थिरता देगा। खुदरा महंगाई सितंबर में बढ़कर 7.41 फीसदी पर पहुंच गई।

 

2. गुजरात में AAP ने अब तक 53 उम्मीदवार किए फाइनल, एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) की तारीखों का एलान किसी भी दिन हो सकता है. उससे पहले राज्य में चुनावी माहौल बन चुका है. बड़े-बड़े राजनेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं. इस वक्त गुजरात में मुस्लिम वोट (Muslim Vote) बैंक पर बहस छिड़ी हुई है. कांग्रेस से लेकर आप (AAP) तक में मुस्लिम हिमायती बनने की होड़ लगी है. इस बीच आप को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं कि क्योंकि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जो 53 चुनावी योद्धा अब तक गुजरात की सियासी पिच पर उतारे हैं, उनमें एक भी मुस्लिम चेहरा नहीं है। ऐसे में सवाल ये कि क्या केजरीवाल का मुस्लिम प्रेम दिखावा है? क्या गुजराती भाईजान सिर्फ वोट बैंक हैं? जब सियासत के सेंटर में मुसलमान हैं तब गुजराती भाईजान किस पाले में है, आइए जानते हैं इन्हीं सब सवालों के जवाब।

 

3. ब्रिटेन PM लिज ट्रस का यू-टर्न, सरकार पर संकट देख गलत निर्णयों के लिए मांगी माफी

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस (British Prime Minister Liz Truss) इन दिनों सियासी संकट में हैं। कर कटौती में छूट का निर्णय उनके लिए जी का जंजाल बन गया है। उनकी खुद की पार्टी के सांसद उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं। इन सबके बीच लिज ट्रस ने कुर्सी बचाने के लिए जनता से माफी मांगी है। ट्रस ने कहा है कि उनसे निर्णय लेने में गलतियां हुईं, जिसके लिए वह माफी मांगती हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह आगे सरकार का नेतृत्व करती रहेंगी। ट्रस ने स्थानीय मीडिया से कहा, उनसे जो गलतियां हुई हैं, उसके लिए मैं जिम्मेदारी स्वीकार करना चाहती हूं और माफी मांगना चाहती हूं। उन्होंने कहा, मैं उच्च करों की समस्या से निपटने के लिए टैक्स कटौती में छूट से लोगों की मदद करना चाहती थी। हालांकि, हमने इसमें काफी तेजी दिखाई, जो गलत साबित हुई। दरअसल, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के इन निर्णयों के कारण निवेशकों का उन पर से भरोसा खत्म हो गया और उनकी पोल रेटिंग भी गिर गई। इतना ही नहीं सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों ने भी उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली।

 


 

4. आतंकियों और ड्रग तस्करों की सांठगांठ पर बड़ी कार्रवाई, NIA ने दिल्ली-पंजाब समेत 4 राज्‍यों में कई ठिकानों पर मारा छापा

आतंकवादियों (terrorists) और ड्रग तस्करों (drug smugglers) के बीच पनपते सांठगांठ के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है. एनआईए (NIA) यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और मादक पदार्थों (ड्रग्स) के तस्करों के बीच उभरते नेक्सस को खत्म करने के लिए आज यानी मंगलवार को पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), राजस्थान (Rajasthan) और दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) क्षेत्र में कई ठिकानों पर छापेमारी (raid) की. एनआईए की यह रेड दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में 40 से अधिक अलग-अलग ठिकानों पर चल रही है, जिसमें कईं टीमें शामिल हैं. हालांकि, अब तक इसमें गिरफ्तारी या जब्ती को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इससे पहले 14 अक्टूबर को जांच एजेंसी एनआईए ने ड्रोन डिलीवरी मामले में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले सहित कई स्थानों पर तलाशी ली थी.

 

5. बड़ा हादसा: केदारनाथ में हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश,6 लोगों की दर्दनाक मौत

केदारनाथ के पास गरूड़चट्टी (Garudachatti near Kedarnath) के में हेलिकॉप्टर क्रेश (helicopter crash) होने की खबरे आ रही हैं। यह हादसा केदारनाथ से दो किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी के पास यह हादसा हुआ हैं। फाटा से केदारनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार के अनुसार उत्तराखंड के फाटा में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में छह लोगों की मौत। शुरूआती जानकारी के अनुसार यह काफी बड़ा हादसा है जिसमें 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं। और कई मौतों की भी संभवना है लेकिन फिलहाल प्रशासन ने 6 लोगों की मौत की पुष्टी की हैं। केदारनाथ नें कुछ-कुछ देर में ही काफी मौसम बदलने की भी घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में संभावना है कि मौसम के कारण भी यह हादसा हो सकता हैं।

 

6. दिवाली पर नए नोटो की जबरदस्‍त मांग, 500 से 1000 में बिक रही एक रुपए की गड्डी

इस दिवाली भी नए नोटों की जबरदस्त मांग (high demand) है। पिछले साल की तरह इस बार भी इनकी कीमतें आसमान छू रही हैं। पिछले साल दस रुपये की गड्डी 1200 से 1500 तक बिकी थी। इस बार यह 1600 रुपये तक पहुंच गई है। एक रुपये की नई गड्डी 500 से 1000 में बिक रही है। ऐसे में नोटों की कालाबाजारी (black marketing) पर लगाम लगाने को रिजर्व बैंक (reserve Bank) ने नया तरीका निकाला है। रिजर्व बैंक दीपावली (Diwali) के बाद दस्तावेजों में दर्ज नंबरों पर रैंडम कॉल करके पूछेगा कि ग्राहक को वास्तव में नई गड्डी मिली या नहीं। तो दिवाली पर नए नोटों की गड्डी के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। बैंक नए नोटों की गड्डियां मनमाने ढंग से नहीं दे सकेंगे। उन्हें एक-एक गड्डी का रिकॉर्ड रखना होगा। गड्डी आम ग्राहकों को बांटी या केवल कारपोरेट घरानों, रसूखदारों को दी गई, रिजर्व बैंक इसी रिकार्ड से जान लेगा।

 


 

7. ताइवान पर जल्द कब्जा कर सकता है चीन! US की दुनिया में आर्थिक संकट की चेतावनी

राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) की लीडरशिप में ताइवान पर कब्जा करने के लिए चीन अपनी योजना पर ‘बहुत तेजी से’ आगे बढ़ सकता है. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस में ताइवान को चीन में मिलाने की जिनपिंग की योजना की घोषणा के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने ये टिप्पणी की है. ब्लिंकन का कहना है कि चीन की सरकार शी जिनपिंग के राज में ताइवान को बहुत तेजी से कब्जा करने की अपनी योजना पर चल रही है. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा है कि अगर ताइवान पर चीन ने कब्जा कर लिया तो इससे पूरी दुनिया में एक बड़ा आर्थिक संकट पैदा हो सकता है. सोमवार को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस के साथ बातचीत में ब्लिंकन ने कहा कि चीन और ताइवान के बीच शांति और स्थिरता दशकों से सफलतापूर्वक बनी हुई है.

 

8. इंटरपोल महासभा में PM मोदी बोले- आतंकवाद के खतरे से निपटने को दुनिया आए साथ

भारत में 25 साल बाद इंटरपोल की जेनरल असेंबली (General Assembly of Interpol) बैठक हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित किया और कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में अहम भूमिका निभाने वाला देश है और आजादी से पहले भी हमने दुनिया को बेहतर बनाने के लिए कुर्बानियां दी हैं. उन्होंने आतंकवाद जैसे खतरे से निपटने के लिए दुनिया को एक सात आने की अपील की. बता दें कि इस महासभा में 195 देशों के प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन प्रतिनिधियों में सदस्य देशों के मंत्री, पुलिस प्रमुख, केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के शुरुआत में कहा कि यह समय भारत और इंटरपोल दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. भारत 2022 में आजादी के 75 साल मना रहा है. यह हमारी संस्कृति, लोगों और उपलब्धियों का उत्सव है. इंटरपोल एक ऐतिहासिक मील के पत्थर के करीब पहुंच रहा है. 2023 में यह अपने 100 साल पूरे करेगा. यह दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए सार्वभौमिक सहयोग का आह्वान है. भारत संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में शीर्ष भूमिका निभाने वालों में से एक है.

 


 

9. इंटरपोल की महासभा में दाऊद इब्राहिम को लेकर उठा सवाल, पाकिस्तान ने साधी चुप्पी

भारत के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld don Dawood Ibrahim) को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान बेनकाब (Pakistan Expose) हुआ है. पाकिस्तान के अधिकारियों से जब दाऊद से संबंधित सवाल पूछा गया तो वो एकदम चुप हो गया. यह वाकया नई दिल्ली में हो रही इंटरपोल महासभा की बैठक में हुआ. भारत में 25 साल बाद इंटरपोल की बैठक का आयोजन हो रहा है. दिल्ली के प्रगति मैदान में आज (18 अक्टूबर) को यह मीटिंग हो रही है. 195 देशों के प्रतिनिधि इसमें भाग ले रहे हैं. इन प्रतिनिधि मंडलों में मंत्री, देशों के पुलिस प्रमुख, राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं.

 

10. पाकिस्तानी है PFI सदस्यों के ग्रुप के एडमिन, ऐसे हुआ बड़ा खुलासा

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को बैन करने के बाद अब इसकी गहनता से जांच हो रही है. आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) के अधिकारियों ने बताया कि मेंबरों के कई वॉट्सऐप ग्रुप (whatsapp group) हैं. इसमें से एक ग्रुप का एडमिन पाकिस्तान (group admin pakistan) से है. उसे देश विरोधी हरकतों के लिए गिरफ्तार (Arrested) किया गया था. उन पर भारत में कानून और व्यवस्था की समस्या पैदा करने की योजना बनाने का आरोप लगा है. एटीएस अधिकारियों ने यह भी पाया कि उस वॉट्सऐप ग्रुप में 175 अधिक मेंबर हैं जिसमें से कई अफगानिस्तान और यूएई के लोग थे. कई सदस्यों ने विदेशों की यात्रा की थी और विदेशों से कई लेन-देन किए थे जिनकी वर्तमान में जांच चल रही है. पीएफआई और इससे जुड़े संगठनों को पांच साल के लिए बैन किया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), महाराष्ट्र एटीएस और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समूह पर देशव्यापी कार्रवाई की थी.

Share:

Next Post

अडानी समूह ने किया भारत के इस बड़े ग्रुप को खरीदने का ऐलान

Tue Oct 18 , 2022
नई दिल्ली। अडानी ग्रुप (Adani group) की कंपनी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ADSTL) ने भारत के सबसे बड़े इंडिपेंडेंट एयरक्राफ्ट मेंटनेंस मरम्मत और ओवरहाल (MRO) ऑर्गेनाइजेशन एयर वर्क्स ग्रुप (Air works group) को खरीदने का ऐलान किया है। इसके लिए एक डील साइन (deal sign) की गई है। यह डील 400 करोड़ रुपये की […]