
बांग्लादेश (Bangladesh) और भारत (India) में फिर तनाव बढ़ने के आसार हैं। इस बार वजह अंतिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) की तरफ से पाकिस्तान (Pakistan) को दिया गया एक तोहफा हो सकता है। खबर है कि यूनुस की तरफ से दिए गए नक्शे में भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को बांग्लादेश का हिस्सा दिखाया गया है। फिलहाल, इसे लेकर भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। पाकिस्तान के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी प्रमुख जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने यूनुस से मुलाकात की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान यूनुस को पाकिस्तानी जनरल को एक नक्शा देते हुए देखा गया, जिसमें असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्य बांग्लादेश के हिस्से के तौर पर दिखाए गए थे। खास बात है कि पहलगाम आतंकवादी घटना के बाद भारत के पाकिस्तान के साथ रिश्ते तल्ख हो गए हैं।
2. भारतीय वायुसेना को मिलेंगे हवा में ईंधन भरने 6 नए एयर-टैंकर, 8,000 करोड़ में इजरायल से होगा सौदा
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) लंबे अरसे से मध्य-हवा में ईंधन भरने वाले नए विमानों (planes) को अपनी ताकत में जोड़ने की कोशिश कर रही है। अब यह इजरायल सरकार (Israeli Government) की स्वामित्व वाली एक कंपनी से छह हवाई टैंकर विमानों की खरीद के लिए करीब 8000 करोड़ रुपये का समझौता (agreement) कर सकती है। रक्षा सूत्रों ने समाचार एजेंसी मीडिया को बताया कि अगर इजरायली कंपनी इजरायल एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रीज (आईएआई) को यह ठेका मिला, तो वह छह पुराने और सेकंड-हैंड बोइंग-767 व्यावसायिक विमानों को संशोधित करके उन्हें टैंकर विमान में बदल देगी और फिर भारतीय वायुसेना को सौंपेगी।
जापान (Japan) के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Ex-PM Shinzo Abe) की हत्या के आरोपी ने मंगलवार को कोर्ट (Court) में अपना गुनाह कबूल कर लिया। तीन साल पहले आबे की दिनदहाड़े हत्या हुई थी। इस हत्याकांड ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। आरोपी तेत्सुया यामागामी (45 वर्षीय) पर हत्या और शस्त्र नियंत्रण कानूनों के उल्लंघन का आरोप था। उस पर यह आरोप है कि उसने जुलाई 2022 में आबे को उनके भाषण देते समय एक हाथ से बने हथियार का इस्तेमाल करके मार डाला। अदालत में यामागामी ने कहा, ‘सब सच है।’
बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक पार्टियों (Political Parties) का चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार के गोपालगंज पहुंचे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि मैं आप सबके बीच एक अहम मामला लेकर आया हूं. मेरे अज़ीज़ दोस्तों और बुज़ुर्गों आपसे अपील है कि 6 तारीख मतदान (Voting) का दिन है. अगर आप विकास चाहते हैं तो इस बार हमारे उम्मीदवार को कामयाब बनाइए. याद रखिए पहले भी आपने बहादुरी से मजलिस के उम्मीदवार के पक्ष में वोट दिया था, उसके लिए मैं आपका शुक्रगुज़ार हूं. ओवैसी ने कहा कि यहां के नौजवानों को नौकरी चाहिए, खेती के लिए सिंचाई चाहिए और स्वास्थ्य सुविधाएं चाहिए. किसान बिजली और सिंचाई की कमी से जूझ रहे हैं ये वही मुद्दे हैं जिन पर एक सच्चा विधायक काम करेगा. हमारी पार्टी AIMIM ने अनस सलाम को आपका उम्मीदवार बनाया, जो इन समस्याओं को समझता है और इनके समाधान के लिए प्रतिबद्ध है.
6. चक्रवाती तूफान मोंथा का खौफ! विशाखापट्टनम हवाई अड्डे की 32 फ्लाइट्स हुईं कैंसिल
चक्रवाती तूफान मोंथा (Cyclone Montha) की वजह से आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और ओडिशा (Odisha) के तटीय इलाके (Coastal Areas) काफी प्रभावित होंगे. इसके आने से पहले चेन्नई में कई राहत केंद्र बनाए गए हैं. अब तूफान को देखते हुए मंगलवार को विशाखापट्टनम हवाई अड्डे (Visakhapatnam Airport) से संचालित होने वाली कुल 32 उड़ानें रद्द (Flights Cancelled) कर दी गईं. रिपोर्ट के मुताबिक विशाखापट्टनम हवाई अड्डे के निदेशक एन. पुरुषोत्तम ने कहा कि 27 अक्टूबर को एअर इंडिया एक्सप्रेस की दो उड़ानें रद्द कर दी गई थीं. उन्होंने कहा, ”हम हर दिन 30 से 32 उड़ानें संचालित कर रहे हैं, जिनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों शामिल हैं. आज वे सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.” उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे ने भारतीय विशाखापट्टनम प्राधिकरण के दिशानिर्देशों के अनुसार भीषण चक्रवाती तूफान से बचाव के लिए सावधानियां बरती हैं, जिसमें चक्रवात से पहले और बाद के चरण शामिल हैं.
7. आठवें वेतन आयोग को मंजूरी, 50 लाख कर्मचारियों को छठ पर केंद्र सरकार का तोहफा
केंद्र सरकार (Central Government) ने मंगलवार को 8th Pay Commission की Terms of Reference को मंजूरी दे दी. इस फैसले से करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों (Employees) और 69 लाख पेंशनर्स (Pensioners) की उम्मीदें एक कदम और आगे बढ गई हैं. I&B मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट ब्रीफिंग (Cabinet Briefing) में बताया कि आठवां वेतन आयोग अपनी सिफारिशें 18 महीने में सौंप देगा. छठ के समय आए इस अपडेट से कर्मचारियों की सालों पुरानी मांग पूरी होती दिख रही है. सरकार ने जनवरी में ही कमिशन सेटअप करने की मंजूरी दे दी थी. अब ToR मिलते ही कमिशन का काम औपचारिक रूप से शुरू माना जा रहा है. यह कमिशन सैलरी स्ट्रक्चर, पेंशन और एलाउंस में जरूरी अपडेट सुझाएगा.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रमोशन में आरक्षण (Promotion in Reservation) के विवाद पर सोमवार को हाईकोर्ट (High Court) में अहम सुनवाई हुई. राज्य सरकार (State Goverment) ने इस दौरान कर्मचारियों (Employees) से जुड़े आंकड़े सीलबंद लिफाफे में पेश किए. कोर्ट ने पाया कि कुछ विभागों में आरक्षित वर्ग के कर्मचारी पहले से अधिक हैं. इस पर कोर्ट ने सरकार के जवाब और नीति दोनों पर असंतोष जताया. हाईकोर्ट ने सरकार से स्पष्ट स्पष्टीकरण मांगा कि प्रमोशन पॉलिसी में संतुलन कैसे सुनिश्चित होगा. कोर्ट ने कहा कि आंकड़े पारदर्शी तरीके से पेश किए जाएं. अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 नवंबर को होगी.
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. महागठबंधन ने अपने इस घोषणा पत्र का नाम बिहार का ‘तेजस्वी प्रण’ दिया है. इस मौके पर महागठबंधन के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. महागठबंधन के इस साझा घोषणा घोषणा पत्र में पिछले कुछ दिनों में तेजस्वी यादव द्वारा किए गए चुनावी वादों को संकलित किया गया है. घोषणा पत्र में कहा गया है किइंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर राज्य के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का अधिनियम लाया जाएगा. सभी जीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उन्हें सरकारी नौकरी का दर्ज दिया जाएगा. साथ ही उनका वेतन 30000 रुपये महीना किया जाएगा. जानें महागठबंधन के मेनिफेस्टो में क्या-क्या वादे किए गए हैं?
10. MP में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले (Katni district) में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। कैमोर नगर में मंगलवार को कानून-व्यवस्था को धता बताते हुए नकाबपोश बदमाशों (masked thugs) ने मर्डर के अंजाम दिया। उन्होंने एक बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। बाइक सवार हमलावरों ने सीने पर गोली मारी और मौके से फरार हो गए। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह सनसनीखेज वारदात मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कैमोर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास हुई है। जानकारी के अनुसार, भाजपा पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष नीलेश रजक अपनी बाइक से बाजार जा रहे थे। तभी बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोका और सीने पर गोली दाग दी। गोली लगते ही नीलेश लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। वारदात कर हमलावर मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल नेता को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved