
जानलेवा ‘कोल्ड्रिफ’ (Coldriff’ ) कफ सिरप (cough syrup) के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्रीसन मेडिकल्स (SRESAN MEDICALS) के मालिक रंगनाथन (RANGANATHAN) को हिरासत में ले लिया है. यह कार्रवाई उस दिल दहला देने वाली घटना के बाद हुई है, जिसमें कथित रूप से दूषित कोल्ड्रिफ (Coldrif) कफ सिरप पीने से मध्य प्रदेश में 21 बच्चों की मौत हो गई थी. हिरासत में लिए जाने के बाद रंगनाथन से इस पूरे मामले के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
2. IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइट मामले में IAS पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, FIR दर्ज करने की मांग
हरियाणा पुलिस (Haryana Police) के अधिकारी वाई पूरन कुमार (Y Puran Kumar) द्वारा कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के एक दिन बाद उनकी पत्नी ने बुधवार को दावा किया कि पूरन की मौत उच्च पदस्थ अधिकारियों की ओर से सुनियोजित उत्पीड़न किए जाने के कारण हुई। वाई पूरन कुमार 2001 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी थे और वह मंगलवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे। पूरन की पत्नी अमनीत पीकुमार ने शिकायत दर्ज कराई और अनुरोध किया कि चंडीगढ़ पुलिस रोहतक के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एक उच्च अधिकारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करे।
3. ऑपरेशन सिंदूर से टूटे जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल! अब महिलाओं को बना रहा हथियार
सीमापार से भारत (India) को अस्थिर करने की कोशिश लगातार जारी है. पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में जब पाकिस्तान (Pakistan) में बैठे आतंकियों की कमर टूट गई, तो अब वही आतंकी संगठन नई चाल चलकर देश को अशांत करने की फिराक में हैं. आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) अब महिलाओं (Women) का एक खास ब्रिगेड बना रहा है, जिसका नाम रखा गया है जमात अल-मुमिनात. सूत्रों का कहना है कि यह ग्रुप साल 2024 के बाद से ही एक्टिव है और इसका मकसद महिलाओं का ब्रेनवॉश करके उन्हें अपने नेटवर्क में शामिल करना है. इस ब्रिगेड को जैश की महिला विंग के तौर पर तैयार किया गया है, जो साइकोलॉजिकल वारफेयर, यानी मानसिक तौर पर असर डालने वाले प्रचार और ग्राउंड लेवल पर भर्ती का काम कर रहा है.
4. गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन से आम आदमी पार्टी का इनकार, दल-बदल की चिंताओं के चलते लिया फैसला
गोवा (Goa) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने स्पष्ट किया है कि वह कांग्रेस (Congress) के साथ किसी भी प्रकार के गठबंधन में नहीं जाएगी। पार्टी ने कहा कि यह निर्णय दल में चर्चाओं के बाद लिया गया क्योंकि कोई भी यह गारंटी नहीं दे सकता कि कांग्रेस के विधायक भविष्य में फिर से सत्ता में मौजूद भाजपा (BJP) में शामिल नहीं हो जाएंगे। यह बयान ऐसे समय आया है जब गोवा आप के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कलंगुटकर ने बुधवार को अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफे का कारण बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने 2027 के विधानसभा चुनावों में अन्य विपक्षी दलों के साथ गठबंधन न करने का निर्णय लिया है। कलंगुटकर का मानना है कि इससे विपक्षी वोट बंट जाएंगे और भाजपा को फायदा होगा।
वैश्विक भू-राजनीति के बदलते परिदृश्य में, रूस और भारत (Russia and India) के बीच सदियों पुरानी दोस्ती एक बार फिर नई ऊंचाइयों को छूने वाली है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की दिसंबर में प्रस्तावित भारत यात्रा न केवल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि आर्कटिक क्षेत्र में एक ऐतिहासिक समझौते की नींव भी रखेगी। यह समझौता नॉर्दर्न सी रूट (NSR) और संसाधन विकास पर केंद्रित होगा जो भारत को आर्कटिक परिषद में बड़ी भूमिका दिलाने का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। यह कदम न केवल आर्थिक अवसरों के द्वार खोलेगा, बल्कि चीन की बढ़ती आर्कटिक महत्वाकांक्षाओं के बीच रूस के लिए एक रणनीतिक संतुलन भी साबित होगा।
6. कफ सिरप से मासूमों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, जनहित याचिका पर कल होगी सुनवाई
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) में कफ सिरप (Cough Syrup) पीने से बच्चों की मौत के मामले में दायर जनहित याचिका (Public Interest Litigation) पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सहमत हो गया। अदालत ने दवा सुरक्षा तंत्र में जांच और व्यवस्थागत सुधार की मांग वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने का फैसला किया है। मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई, न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुयान और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की पीठ ने अधिवक्ता और याचिकाकर्ता विशाल तिवारी की दलीलों पर विचार करते हुए कहा कि यह मामला गंभीर है और तत्काल सुनवाई योग्य है।
NIA ने बुधवार (8 अक्तूबर 2025) को बिहार (Bihar) के वैशाली ज़िले (Vaishali District) में एक आरोपी के घर पर छापा (Raid) मारकर बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस (Weapons and Ammunition) बरामद किए है. ये कार्रवाई 2024 में दर्ज किए गए एक हथियार तस्करी केस से जुड़ी हुई है. NIA की टीम ने आरोपी संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाला के घर से एक 9 एमएम पिस्टल, 18 जिंदा कारतूस, दो पिस्टल मैगज़ीन, एक डबल बैरल बंदूक, 35 जिंदा कारतूस और 4.21 लाख नकद बरामद किए. NIA के मुताबिक संदीप आरोपी विकास कुमार का करीबी साथी है और हथियार तस्करी नेटवर्क का सक्रिय सदस्य है. यह केस उस गिरोह से जुड़ा है जो नागालैंड से बिहार में अवैध हथियारों की तस्करी करता था. इस केस की शुरुआत बिहार पुलिस ने तब की थी जब AK-47 राइफल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे बाद में अगस्त 2024 में ये केस NIA को सौंपा गया.
8. ओबीसी 27% आरक्षण मामला सुप्रीम कोर्ट में फंसा, विपक्ष और सरकार में तीखी नोकझोंक
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कमलनाथ सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग (OBC Category) को दिए गए 27% आरक्षण (Reservation) के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई एक बार फिर टल गई. गुरुवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से इस मामले में और समय मांगा. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे में कई तकनीकी पहलू हैं, जिन्हें समझने के लिए अतिरिक्त समय चाहिए. अब इस मामले की अगली सुनवाई नवंबर के पहले सप्ताह में होगी. बुधवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को वापस भेजने का संकेत दिया था. कोर्ट ने कहा था कि चूंकि हाईकोर्ट ने इस मामले में कोई अंतिम फैसला नहीं दिया है, इसलिए इसे हाईकोर्ट को भेजना उचित होगा. कोर्ट का मानना था कि अगर हाईकोर्ट का कोई निर्णय होता, तो उसके आधार पर सुप्रीम कोर्ट को फैसला करने में आसानी होती.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दूषित Coldrif कफ सिरप से 22 बच्चों की मौत के बाद राज्य के ड्रग कंट्रोलर दिनेश श्रीवास्तव (Drug Controller Dinesh Srivastava) ने कैमरे पर दो बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने न सिर्फ इस मामले में हुई प्रशासनिक लापरवाही को कुबूल किया, बल्कि देश में ड्रग टेस्टिंग की मौजूदा प्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं. ड्रग कंट्रोलर ने स्वीकार किया कि बच्चों की मौत से जुड़े सैंपल को लैब तक पहुंचाने में गलती हुई, जिस पर कार्रवाई की गई है. ड्रग कंट्रोलर ने कहा कि सैंपल भेजने में लापरवाही हुई है और इसी के चलते दोषियों को निलंबित किया गया है. उन्होंने बताया कि आमतौर पर सैंपल साधारण डाक से भेजे जाते हैं, लेकिन ऐसी आपात स्थितियों में उन्हें स्पेशल पर्सन डाक के माध्यम से भेजा जा सकता था, ताकि समय पर जांच हो सके. उन्होंने बताया कि आगे से ऐसी गलती न हो, इसके लिए विभाग अब इमरजेंसी में स्पेशल पर्सन डाक का उपयोग करने के लिए एडवाइजरी जारी कर रहा है.
10. भारत और ब्रिटेन ने बड़े रक्षा समझौते पर किए हस्ताक्षर, सेना को ऐसे मिलेगी ताकत
भारत और ब्रिटेन (India and Britain) की सरकार ने एक बड़े रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर कर दिया है. इस समझौते के मुताबिक, ब्रिटेन अब भारतीय सेना को कम वजन वाली मल्टीरोल मिसाइलों (Lightweight Multirole Missiles) की सप्लाई करेगा. 468 मिलियन डॉलर (करीब 3,884 करोड़ रुपये) की यह डिफेंस डील ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की पहली भारत यात्रा के दूसरे और अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के दौरान भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुई. इस रक्षा समझौते को लेकर ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार (9 अक्टूबर, 2025) को एक बयान जारी किया है. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने इस समझौते को अपने डिफेंस इंडस्ट्री के भारत के साथ गहराते सामरिक संबंधों के लिए महत्वपूर्ण करार दिया है. मंत्रालय ने कहा, ‘इस समझौते के तहत ब्रिटेन के बेलफास्ट में निर्मित कम वजन वाले मल्टीरोल मिसाइलें (LMM) भारतीय सेना को सप्लाई की जाएगी, जो ब्रिटेन की रक्षा उद्योग को महत्वपूर्ण बुस्ट देता है.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved