
1. Uttarakhand में बारिश ने फिर मचाई तबाही, चमोली में फटे बादल, मलबे में दबे 12 मकान
उत्तराखंड (Uttarakhand) में लगातार बारिश ने हालात बेहद गंभीर कर दिए हैं। देहरादून (Dehradun) के बाद अब चमोली जिले (Chamoli district) में बुधवार देर रात लगभग 2:30 बजे नंदानगर क्षेत्र के फाली कुंतरी, सैंती कुंतरी, भैंसवाड़ा और धुर्मा गांवों के ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने (Cloud Burst) से भारी तबाही मच गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मलबा आने से 12 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए। अकेले कुंतरी लंगाफली वार्ड में 6 मकानों के मलबे में दबने की सूचना है। हादसे में 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि 2 लोगों को जीवित बचा लिया गया है। कई जगहों पर घरों का नामोनिशान तक नहीं बचा और लोग बेघर होकर सड़कों पर निकल आए।
2. पाकिस्तान और सऊदी के बीच NATO देशों जैसा समझौता, एक पर हमला माना जाएगा दोनों पर अटैक
पाकिस्तान (Pakistan) और सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण रक्षा समझौते (agreement) पर हस्ताक्षर किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस समझौते का नाम “स्ट्रैटेजिक म्यूचुअल डिफेंस एग्रीमेंट” (“Strategic Mutual Defense Agreement”) रखा गया है. इसके तहत तय हुआ है कि अगर किसी एक देश पर हमला होता है, तो उसे दोनों देशों पर हमला माना जाएगा. यह समझौता प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सऊदी अरब यात्रा के दौरान हुआ. वह रियाद पहुंचे जहां अल-यमामा पैलेस में क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने उनका स्वागत किया.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पंजाब में आई भीषण बाढ़ (flood) में मची तबाही को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को एक खत (Letter) लिखा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लिखे इस सार्वजनिक खत में कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा 1,600 करोड़ रुपए का शुरुआती राहत पैकेज पंजाब (Punjab) के लोगों के साथ घोर अन्याय है। उन्होंने बड़े पैमाने पर फसलों की बर्बादी का हलवा देते हुए राहत राशि बढ़ाने का अनुरोध किया है। राहुल गांधी ने खत में लिखा, “केंद्र सरकार द्वारा घोषित 1,600 करोड़ रुपए की शुरुआती राहत पंजाब के लोगों के साथ घोर अन्याय है। अनुमान है कि राज्य को कम से कम 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।” उन्होंने आगे लिखा, “इस संकट के समय में साहसिक कदम उठाने की जरूरत है। मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह जल्द से जल्द नुकसान का आकलन करे और एक व्यापक राहत पैकेज दे।” बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्य सरकार ने भी केंद्र से 20,000 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की मांग की थी।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज इंदिरा भवन, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) की, जिसमें उन्होंने ‘वोट चोरी’ (‘Vote theft’) से जुड़े नए सबूत पेश किए और नए आरोप लगाए. राहुल ने कहा कि यह ‘हाइड्रोजन बम’ नहीं है, हाइड्रोजन बम तो आने वाला है. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त पर सीधा निशाना साधा. आज राहुल गांधी ने नई दिल्ली के इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. राहुल ने इस दौरान ‘वोट चोरी’ से जुड़े नए सबूत पेश किए और वोटर लिस्ट से नाम काटने के नए आरोप लगाए. उन्होंने पहले ही कह दिया कि यह ‘हाइड्रोजन बम’ नहीं है, हाइड्रोजन बम अभी आने वाला है. कुछ दिनों पहले अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को खत्म करते हुए राहुल ने दावा किया था कि उनकी पार्टी ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर जल्द ही एक ‘हाइड्रोजन बम’ जैसा खुलासा करेगी.
5. राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने किया पलटवार, कहा- ‘झूठा और बेबुनियाद…’
कांग्रेस (Congress) सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से चुनाव आयोग (Election Commission) पर आरोप (Allegations) लगाए हैं। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में राहुल गांधी ने दावा किया है कि कर्नाटक (Karnataka) में उनकी पार्टी के समर्थक वोटर्स (Voters) के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की कोशिश की गई थी। राहुल गांधी ने कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के आलंद विधानसभा सीट के आंकड़ों का हवाला देते हुए ये दावा किया है। अब राहुल गांधी के इस आरोप पर चुनाव आयोग ने भी जवाब दिया है। आयोग ने राहुल के आरोपों को पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद बताया है। राहुल गांधी का आरोप है कि जिन वोटरों के नाम हटाने की कोशिश की गई और जिनके नाम का इस्तेमाल कर नाम हटाने के लिए आवेदन दिए गए, उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी। राहुल ने दावा किया कि आलंद विधानसभा क्षेत्र में 6018 मतदाताओं का नाम हटाने के लिए आवेदन दिए गए। राहुल ने आगे दावा किया कि महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के राजौरा विधानसभा क्षेत्र में इसी तरीके का इस्तेमाल करके 6850 नाम जोड़े गए।
6. नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री से PM मोदी ने की बात, जानें सुशीला कार्की से फोन पर पर क्या हुई बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नेपाल (Nepal) की अंतरिम सरकार (Interim Goverment) की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की (PM Sushila Karki) से फोन (Phone) पर बातचीत की और हाल ही में हुई दुखद घटनाओं पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने नेपाल में शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए भारत के अटूट समर्थन (Unwavering Support) का भरोसा दिलाया। साथ ही, उन्होंने नेपाल के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर सुशीला कार्की और नेपाल के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं। बता दें कि प्रधानमंत्री ने सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम सरकार का प्रमुख चुने जाने पर पहले X पर पोस्ट करके बधाई दी थी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बिहार चुनाव (Bihar Election) ठीक पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और लालू यादव यादव समेत विपक्ष के तमाम नेताओं पर निशाना साधा. अमित शाह ने गुरुवार को रोहतास (Rohtas) में कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव बिहार को कभी भी समृद्धि नहीं होने देंगे. राहुल ने घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली है. उन्होंने कहा कि ये आपका हक घुसपैठियों को देना चाहते हैं. अमित शाह ने बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, ”हमारी सरकार में गरीबों को फायदा हुआ. लालू यादव, रबड़ी देवी और तेजस्वी यादव बिहार में विकास नहीं कर सकते हैं. बिहार वालों ने इन्हें 20 सालों तक मौका दिया. कभी भी फिरौती और हत्या का राज चलने से समृद्धि नहीं आती है. आज के युवा को आगे बढ़ना है, विकास के रास्ते पर जाना है तो एक ही रास्ता है, आने वाले चुनाव में एनडीए की सरकार को वोट देकर मजबूती से बनवाएं.”
8. अमेरिका हटाएगा 25 फीसदी टैरिफ, सरकार के बड़े अधिकारी का दावा, बोले- चल रही है बात
भारत (India) के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (Economic Advisor) वी. अनंथा नागेश्वरन (V. Anantha Nageswaran) ने कहा है कि अमेरिका (America) जल्द ही भारतीय सामान पर लगने वाला 25 फीसदी का अतिरिक्त पेनल टैरिफ (Tariff) हटा सकता है. इतना ही नहीं, अमेरिका (America) की ओर से लगाई गई रेसिप्रोकल ड्यूटी (Reciprocal Duty) भी मौजूदा 25 फीसदी से घटाकर 10 से 15 फीसदी के बीच लाई जा सकती है. कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान नागेश्वरन ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अगले कुछ महीनों में, शायद उससे भी पहले, अमेरिका इस पेनल टैरिफ को हटाने पर फैसला कर सकता है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि रेसिप्रोकल ड्यूटी कम होकर उसी स्तर पर आ सकती है, जिसकी उम्मीद पहले से की जा रही थी, यानी 10 से 15 फीसदी तक. अगर ऐसा होता है तो भारतीय निर्यातकों को बड़ी राहत मिलेगी और दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे. टैरिफ हटने से भारत के स्टील, एल्युमिनियम और अन्य इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स को अमेरिका के बाजार में और आसानी से जगह मिलेगी.
9. SEBI ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट से जुड़े मामले में अदाणी समूह को दी क्लीन चिट
हिंडनबर्ग मामले (Hindenburg affair) में अदाणी समूह (Adani Group) को शेयर बाजार नियामक सेबी (SEBI) से बड़ी राहत मिली है। सेबी ने गुरुवार को अरबपति गौतम अदाणी और उनकी समूह कंपनियों, जिनमें अदाणी पोर्ट्स और अदाणी पावर शामिल हैं, के खिलाफ अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से लगाए गए स्टॉक हेरफेर के आरोपों को खारिज कर दिया। यह आदेश अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अदाणी पावर लिमिटेड, एडिकॉर्प एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, गौतम शांतिलाल अडानी और राजेश शांतिलाल अदाणी पर लागू होता है। मामले पर विचार करने के बाद, सेबी ने कहा कि उसने “बिना किसी निर्देश के नोटिस प्राप्तकर्ताओं के खिलाफ तत्काल कार्यवाही को समाप्त करने का निर्णय लिया है।”
10. भगोड़े ललित मोदी का भाई समीर हुआ गिरफ्तार, विदेश भागने की कर रहा था तैयारी
भगोड़े ललित मोदी (Fugitive Lalit Modi) के भाई और कारोबारी समीर मोदी (businessman Sameer Modi) एक बार फिर से चर्चा में है. भगौड़े ललित मोदी के भाई समीर मोदी को दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने समीर मोदी को एक पुराने रेप के केस में गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, समीर मोदी जब आज दिल्ली से बाहर जा रहे थे तब एयरपोर्ट से उनको हिरासत में लिया गया था. जहां से वह कहीं बाहर जाने वाले थे. पुलिस ने समीर को कोर्ट में पेश किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह भी दावा किया गया है कि इस केस में शिकायतकर्ता महिला ने मामले को सेटल करने के लिए 50 करोड़ रुपए की मांग की थी. फिलहाल पुलिस की ओर से कोई विस्तृत बयान सामने नहीं आया है और जांच अभी जारी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved