
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर मंगलवार की रात एक हाई-प्रोफाइल गांजा तस्करी (High-profile ganja smuggling) का मामला सामने आया। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) (Directorate of Revenue Intelligence – DRI) की टीम ने बैंकॉक से आई एक फ्लाइट में सवार एक पैसेंजर को संदिग्ध पाया। पैसेंजर की हरकतों पर शक करते हुए डीआरआई ने उसे रोक लिया और पूछताछ शुरू की।
शुरुआत में पैसेंजर ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उसके पास कोई मादक पदार्थ नहीं है। लेकिन डीआरआई की टीम ने उसकी सूटकेस की जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। सूटकेस से अलग-अलग पैकेटों में कुल 10 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद हुआ। इस गांजे की बाजार कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि यह पकड़ाई उच्च स्तर की तस्करी का संकेत है। पैसेंजर का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन पूछताछ में उनसे और खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है। डीआरआई का कहना है कि तस्करी का यह मामला अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।
पुलिस और डीआरआई की टीम ने सूटकेस में पाए गए गांजे के पैकेटों की गहन जांच शुरू कर दी है। टीम यह पता लगाने में लगी है कि गांजा बैंकॉक से भारत किस रास्ते से लाया गया और इसका अंतिम गंतव्य कहां था। मामला और गंभीर तब हो गया जब पता चला कि पिछले सप्ताह भी जयपुर डीआरआई ने लगभग 15 किलो हाइड्रोपोनिक वीड और 2 किलो सोना तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। यह साफ संकेत है कि जयपुर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय तस्करी की बड़ी कड़ी बन चुका है।
डीआरआई ने तस्कर को तुरंत कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अब डीआरआई की टीम आरोपी से और पूछताछ करेगी और इस मामले के पीछे के बड़े नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved