img-fluid

10 दिन की बच्ची के पेट में हुआ दर्द, चाची ने दाग दी गर्म लोहे की रॉड

July 07, 2025

अमरावती: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती जिले (Amravati D0istrict) में अंधविश्वास (Superstition) की वजह से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के मेलघाट क्षेत्र के चिखलदरा तालुका में स्थित दहेंद्री गांव (Dahendri Village) में एक 10 दिन की नवजात बच्ची (Newborn Girl) के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है. एक महिला ने बच्ची को पेट दर्द से राहत दिलाने के नाम पर गर्म लोहे (Hot Iron) की छड़ (Rod) से दाग दिया, जिसके कारण मासूम बच्ची बुरी तरह झुलस गई. लेकिन इन सनकी लोगों ने ऐसा किया क्यों?

दरअसल, 15 जून को दहेंद्री गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची का जन्म हुआ था. जन्म के कुछ ही दिनों बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी. उसे पेट में दर्द और अन्य परेशानियों के कारण प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी ले जाया गया. इस दौरान बच्ची की मां की चाची ने परिवार को एक घरेलू उपाय सुझाया. उसने दावा किया कि बच्ची को पेट फूलने की समस्या है और इसके लिए ‘दम्मा’ नामक प्रक्रिया अपनानी चाहिए.


‘दम्मा’ एक अंधविश्वास आधारित प्रथा है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचलित है. इस प्रक्रिया में बीमारी से छुटकारा पाने के नाम पर व्यक्ति को गर्म लोहे की छड़ से दागा जाता है. लोगों का मानना है कि ऐसा करने से बीमारी शरीर से बाहर निकल जाती है. इस अंधविश्वास के चलते बच्ची की मां की चाची ने गर्म लोहे की छड़ ली और मासूम के पेट पर कई बार दाग दिया. इस क्रूर कृत्य के बाद बच्ची की हालत और बिगड़ गई. उसकी चीखें सुनकर परिवार वाले घबरा गए और उसे शुक्रवार को दोबारा पीएचसी ले जाया गया.

पीएचसी में मौजूद डॉक्टर बच्ची की हालत देखकर हैरान रह गए. उसके पेट पर गर्म लोहे के जलने के ताजा निशान साफ दिखाई दे रहे थे. डॉक्टरों ने तुरंत बच्ची को प्राथमिक उपचार दिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे अचलपुर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया. साथ ही, उन्होंने अस्पताल प्रशासन और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया.

Share:

  • 'If you take biometrics of eyes in Aadhaar, then why not approval...', Tejashwi raised these questions on Bihar voter verification

    Mon Jul 7 , 2025
    New Delhi: Assembly elections are to be held in Bihar this year. In such a situation, all political parties are in active mode. Meanwhile, Leader of Opposition in Bihar Tejashwi Yadav has raised questions on the Special Intensive Revision being conducted by the Election Commission in Bihar. Tejashwi Yadav said in a press conference in […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved