
इंदौर। बारिश (Rain) के प्रमुख महीने कहे जाने वाले जुलाई के 10 दिन बीत चुके हैं। इन 10 दिनों में शहर (Indore) को 1 इंच (1 inch) वर्षा भी नहीं मिली है। वहीं जून से शुरू हुए मानसून सीजन (Monsoon Season) को मिलाकर भी इंदौर की झोली में सिर्फ 6 इंच पानी आया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में भी अच्छी बारिश के आसार नहीं हैं।
मई में 8 इंच बारिश दे रही सहारा
इंदौर में जून से शुरू हुए मानसून सीजन के 41 दिनों में कुल 6 इंच पानी आया है। सिर्फ जुलाई के 10 दिनों की बात करें तो महज 0.75 इंच पानी मिला है। वहीं इससे पहले मई में इंदौर में 8.2 इंच बारिश हुई थी। यही अतिरिक्त बारिश शहर के लिए सहारा बनी है, अन्यथा शहर जलसंकट से जूझ रहा होता। अभी भी कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां गर्मियों में बंद हुए बोरिंगों में अब तक पानी नहीं आया है। अगर इंदौर में जल्द अच्छी बारिश नहीं होती है तो शहर में एक बार फिर जलसंकट की स्थिति बन सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved