
इंदौर। रेती मंडी क्षेत्र के साथ-साथ नेमावर रोड पर ही अवैध रूप से ट्रकों की पार्किंग कर यातायात बाधित किया जा रहा है। लाख समझाइश के बावजूद भी रेत के सौदागर बाज नहीं आ रहे हैं। मिल रही शिकायतों के बाद एसडीएम ने सुबह चार बजे दबिश दी, जहां मौके पर रेती से भरे 10 डम्पर पार्क किए गए पाए गए, जिन्हें जब्त किया गया। नेमावर रोड पर रेत के सौदागरों और व्यापारियों द्वारा बड़ी तादाद में डम्परों की पार्किंग और आधी रोड पर अतिक्रमण किए जाने की रहवासियों द्वारा कई बार शिकायत की जा चुकी है। बिचौलीहप्सी एसडीएम रोशनी वर्धमान ने तहसीलदार अंकिता वाजपेयी के साथ कार्रवाई कर अवैध रूप से पार्क किए गए दस डम्परों को मौके से जब्त किया है।
इनमें से छह डम्पर ट्रेंचिंग ग्राउंड में पार्क कराए गए हैं, वहीं दो को थाने पर खड़ा किया गया है। शेष दो खराब हालत में थे, जिन्हें ले जाया जाना संभव नहीं था तो उन्हें नोटिस थमाते हुए वहीं पर छोड़ा गया है। इसी तरह धार रोड स्थित रेती मंडी क्षेत्र में भी व्यापारी बाहर मुख्य रोड पर वाहन पार्क करा रहे हैं, जिसके कारण न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि यह डम्पर अंधेरे में दुर्घटना का भी कारण बन रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved