img-fluid

Lata Mangeshkar Birthday : “लता मंगेशकर के 10 सदाबहार गाने” जो आज भी दे देते हैं सुकून

September 24, 2023

मुंबई (Mumbai)। लोकप्रिय संगीतकार लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Birthday) अगर आज हमारे बीच होतीं तो अपना 94वां जन्मदिन मना रही होतीं, लेकिन, वक्त ने इस वर्ष फरवरी में स्वर कोकिला (svar kokila) को हमसे छीन लिया।

28 सितंबर को उनका 94वां जन्मदिन है। लता मंगेशकर जी ने अब तक 50,000 से अधिक गाने गाए हैं, और इस महासंग्रह से उनके गानों का चयन करना बेहद कठिन है। फिर भी, हमने कोशिश की है कुछ ऐसे सुपरहिट गानों को चुना है जो आज भी हमारे दिलों को सुकून देते हैं। आइए, आज हम उनके 10 सदाबहार गानों को सुनते हैं।



“लता मंगेशकर के 10 सदाबहार गाने”
भारत की लोकप्रिय संगीतकार लता मंगेशकर ने हर किसी के दिल को छुआ है। उनकी आवाज़ ने कभी देशभक्ति के गीतों में जीवन डाला, कभी प्यार की कहानियों को रोमांचित किया, और कई बार तो आंखों में आंसू ला दिए। उनकी आवाज़ में जो शालीनता और मधुरता है, वो आज भी दिलों में बसी हुई है।

28 सितंबर को उनका 94वां जन्मदिन है। लता मंगेशकर जी ने अब तक 50,000 से अधिक गाने गाए हैं, और इस महासंग्रह से उनके गानों का चयन करना बेहद कठिन है। फिर भी, हमने कोशिश की है कुछ ऐसे सुपरहिट गानों को चुना है जो आज भी हमारे दिलों को सुकून देते हैं। आइए, आज हम उनके 10 सदाबहार गानों को सुनते हैं।

फिल्म: “दिल अपना और प्रीत पराई”
इस गाने में लता जी ने दर्द और प्यार की अनदेखी कहानी को अपनी आवाज में बेहद खूबसूरती से बयान किया है।

“लग जा गले” फिल्म: “वो कौन थी”

इस गाने की धुन में हर कोई खो जाता है और ये गाना दिल के अरमानों को अनोखे अंदाज में बयां करता है।

“एक प्यार का नगमा है” फिल्म: “शोर”

इस गाने में लता जी की आवाज और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल का संगीत हमें सुनहरे पलों की याद दिलाता है।

“आजा पिया तोहे प्यार दूं” फिल्म: “बहारों के सपने”
इस प्यारे से गाने में राजेश खन्ना और आशा पारीक की जोड़ी ने हमें एक प्यार भरी कहानी का आनंद दिया है।

“मेरे ख्वाबों में जो आए” फिल्म: “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे”

शाहरुख खान और काजोल की इस फिल्म में इस गाने ने रोमांटिक मूड बना दिया था और आज भी ये गाना लड़कियों के दिलों को छू जाता है।

“भींगी भींगी रातों में” फिल्म: “अजनबी”

इस गाने में लता जी और किशोर कुमार की आवाज ने रोमांटिक गानों का जादू बिखेरा था।

“रंगीला रे” फिल्म: “प्रेम पुजारी”
1970 में आई देवानंद की फिल्म का गाना ‘रंगीला रे’ आज भी लोगों के दिलों में जगह रखता है

“सलाम ए इश्क़” फिल्म: “मुक्कद्दर का शिकंदर”
अमिताभ बच्चन और रेखा की शानदार जोड़ी ने इस गाने को अनमोल बना दिया है, जिसके बोल आज भी हम सभी के दिलों में हैं।

“परदेसिआ यह सच है पिया” फिल्म: “मिस्टर नटवरलाल”

इस गाने में लता जी ने अमिताभ और रेखा को आवाज दी थी और ये गाना हमें एक अनमोल पल की याद दिलाता है।

“सत्यम शिवम सुन्दरम”फिल्म: “सत्यम शिवम सुन्दरम”
राज कपूर की फिल्म “सत्यम शिवम सुंदरम” के शीर्षक गीत ने हमें हमारी महान गायिका लता मंगेशकर की आवाज़ में बहुत विशिष्टता दी है, और यह गीत हमें बहुत आनंद देता है। लता मंगेशकर जी के गानों का जादू आज भी अमर है और उनकी आवाज़ हमें हमेशा याद रहेगी।

Share:

  • खुद शिवराज सरकार मध्यप्रदेश में करा रही है अवैध खनन : कमलनाथ

    Sun Sep 24 , 2023
    भोपाल । कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष (State President of Congress) कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा, मध्यप्रदेश में (In Madhya Pradesh) अवैध खनन (Illegal Mining) खुद शिवराज सरकार (Shivraj Government Itself) करा रही है (Is Doing) । उन्होंने राज्य में हो रहे अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved