इटावा। उत्तरप्रदेश के इटावा सेंट्रल जेल (Etawah Central Jail) के सामने ग्राम जैतिया में शनिवार की रात उस सनसनी फैल गई (sensation spread) जब एक मगरमच्छ किसान (crocodile farmer UP) घर में घुस गया। घर के अंदर किसान परिवार में नींद में सो रहा था कि तभी खटपट की आवाज सुनाई थी। परिवार टार्च के रोशनी के सहारे घर के अंदर देखा तो चरपाई के नीचे 10 फिट का एक मगरमच्छ (crocodile )बैठा था। देखते ही परिवार के लोग चीखने लगे। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे। रात में आई पुलिस और वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को ढूंढा पर नहीं मिला तो परिवार को दरवाजा बंद करके सुरक्षित रहने की सलाह दी। इसके बाद सुबह पहुंची टीम ने किसी तरह मगरमच्छ को रस्सी में फंसाकर मकान के पिलर से बांधा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved