img-fluid

Gold-Silver Price Today : 49 हजार के पार हुआ 10 ग्राम सोने का दाम, चांदी 72 हजार के पार

June 01, 2021

मुबंई। मंगलवार को भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों (Gold and silver Prices) में जोरदार तेजी आई। ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून वायदा सोने के भाव (Gold Price) में 0.53 फीसदी का उछाल आया। वहीं, जुलाई वायदा चांदी की कीमत (Silver Price) में 0.87 फीसदी की तेजी आई है। अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और महंगाई बढ़ने की आशंका से गोल्ड को सपोर्ट मिला है।

सोने का नया भाव (Gold Price)- मंगलवार के कारोबार में एमसीएक्स पर सोने का दाम 261 रुपए बढ़कर 49,082 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोने में 0.45 फीसदी की तेजी आई।

चांदी की कीमत (Silver Price)- सोने की तरह चांदी में भी तेजी रही। एमसीएक्स पर जुलाई वायदा चांदी की कीमत 629 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 72,527 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले ट्रेडिंग सेशन में इसमें 0.45 फीसदी का उछाल रहा।


बता दें कि पिछले साल अगस्त में सोने का दाम 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन, इस साल मार्च में देश में सोने का दाम गिरकर 44,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया और यहां से फिर कीमतों में तेजी आई। सोने का भाव अभी भी हाई से 7,000 रुपए प्रति 10 ग्राम कम है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) की तीसरी किस्त की बिक्री आज से शुरू हो गई है। गोल्ड बॉन्ड स्कीम 4 जून तक खुली रहेगी। तीसरी सीरीज का इश्यू प्राइस 4,889 रुपए प्रति ग्राम है। बता दें कि पहली किस्त के लिए Gold Bond का दाम 4,777 रुपए और दूसरी किस्त के लिए 4,842 रुपए प्रति ग्राम था। डिजिटल तरीके से पेमेंट पर निवेशकों को इश्यू प्राइस पर 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट मिलेगी।

Share:

  • मंगल कल इस राशि में कर रहें प्रवेश, राशि के अनुसार जानें शुभ और अशुभ प्रभाव

    Tue Jun 1 , 2021
    मंगल कल यानि 2 जून को राशि परिवर्तन होने जा रहा है। इस दौरान मंगल (Mars) मिथुन राशि से निकलकर अपनी नीच कर्क राशि (Crab) में प्रवेश करेंगे। मंगल 2 जून से 20 जुलाई तक कर्क राशि में ही रहेंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, मंगल राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा, जानिए आपकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved