
भोपाल। दक्षिणी-पश्चिमी (south-western) मध्यप्रदेश (MP) के कई जिलों मेें बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। शिवपुरी (Shivpuri) में पिछले 24 घंटे में 10, वहीं छतरपुर (Chhatarpur) और खजुराहो में हुई 7-7 इंच बारिश से कई इलाके बाढ़ में डूब गए हैं। प्रदेश के छतरपुर, शहडोल, उमरिया, सतना, सीधी, शिवपुरी, रीवा, नर्मदापुरम और नौगांव में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। शहडोल में बाणसागर डेम के 7 गेट व जबलपुर में बरगी डेम के 5 गेट, जबकि उमरिया डेम के 2 गेट खोलने से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है।
जम्मू-कश्मीर में बादल फटने का खतरा
जम्मू संभाग के 5 जिलों में बादल फटने का अलर्ट जारी किया है, वहीं हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। उधर कटरा में हेलिकॉप्टर सेवाएं जहां प्रभावित रहीं, वहीं हिमाचल में अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved