
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर 10 IPS अफसरों का तबादला किया गया है. गृह विभाग ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी की है. अतुल सिंह को नर्मदापुरम रेंज का नया आईजी बनाया गया है. वहीं जबलपुर रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी को भोपाल पुलिस मुख्यालय में उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. इसके अलावा 3 जिलों के एसपी भी बदले गए हैं.
मध्य प्रदेश में सोमवार की दोपहर 10 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया. आज दोपहर गृह विभाग ने तबादले के आदेश जारी किए. नर्मदापुरम पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली को पुलिस महानिरीक्षक, बिसबल भोपाल पुलिस मुख्यालय का प्रभार मिला है. इसके अलावा सिंगरौली, छिंदवाड़ा और शहडोल जिले के एसपी भी बदले गए हैं.

भोपाल पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मीनाक्षी शर्मा को भोपाल के समुदायिक पुलिसिंग और आर.टी.आई पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. वहीं ग्वालियर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार को नर्मदापुरम जोन के पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है.
यहां देखें तबादलों की सूची
मीनाक्षी शर्मा- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सामुदायिक पुलिसिंग व आर.टी.आई पुलिस मुख्यालय, भोपाल
इरशाद वली- पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल
मिथिलेश कुमार- पुलिस महानिरीक्षक, नर्मदापुरम जोन
तुषार कांत- उप पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल पुलिस मुख्यालय
अतुल सिंह- उप पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर रेंज
वहीं छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को सिंगरौली का कार्यभार सौंपा गया है. इसके अलावा रामजी श्रीवास्तव को शहडोल का एसपी और अजय पांडेय को छिंदवाड़ा का एसपी बनाया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved