
नई दिल्ली । यूपी (UP) के आगरा (Agra) में राणा सांगा (Rana Sanga) पर विवादित बयान (Disputed Statements) के बाद सपा सांसद रामजीलाल सुमन (SP MP Ramji Lal Suman) के घर हुए हमले के मामले में पुलिस की विवेचना में एकाएक तेजी आई है। विवेचक ने क्षत्रिय करणी सेना युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा (Okendra Rana) सहित 10 के नाम मुकदमे में खोल दिए हैं। विवेचक ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट लेने का भी प्रयास किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को नोटिस भेजे हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
संजय प्लेस स्थित एचआईजी फ्लैट्स में सपा सांसद रामजीलाल सुमन का आवास है। 26 मार्च को शहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम था। करणी सेना के ओकेंद्र राणा और उनके साथियों ने सोशल मीडिया पर ऐलान के बाद सांसद सुमन के घर धावा बोला था। पुलिस के वैरियर उखाड़ फेंके थे। सपा सांसद के घर पर पथराव हुआ था। गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई थी।
इस मामले में सपा सांसद के पुत्र रणजीत सुमन ने लूट, मारपीट, जानलेवा हमला आदि धाराओं के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने पाया कि मौके पर किसी प्रकार की लूट नहीं हुई थी। विवेचक ने लूट की धारा हटा दी। बवाल, तोड़फोड़, गाली-गलौज और जान से मारने की कोशिश की धारा के तहत 10 लोगों को आरोपित बनाया गया है। उनकी तलाश की जा रही है। विवेचना इंस्पेक्टर क्राइम हरीपर्वत के पास है।
मुकदमे में खोले गए इन लोगों के नाम
विवेचक ने मुकदमे में क्षत्रिय करणी सेना युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा, योगेंद्र, नरेंद्र, राहुल, संदीप परमार, अभिजीत सिकरवार, दीपक सिसौदिया, शिवम, मोहित सिकरवार, विनय को आरोपित बनाया है। जिन धाराओं में मुकदमा है उनमें सात साल से कम सजा का प्रावधान है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ बिना गिरफ्तारी चार्जशीट भी लगा सकती है। पुलिस आरोपियों की तलाश भी कर रही है। मिल गए तो शांतिभंग में जेल भेजेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved