
नई दिल्ली. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ऐलान किया कि भारत परमाणु (nuclear) ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाने जा रहा है. उन्होंने कहा कि 10 नए न्यूक्लियर रिएक्टर बनाने का काम जारी है और आने वाले समय में देश की परमाणु ऊर्जा क्षमता 10 गुना तक बढ़ाई जाएगी. पीएम मोदी ने बताया कि इस सेक्टर में अब निजी क्षेत्र के लिए भी रास्ते खोल दिए गए हैं.
‘सेमीकंडक्टर निर्माण का विचार आया था लेकिन…’
प्रधानमंत्री ने कहा कि सेमीकंडक्टर निर्माण का विचार भारत में 50-60 साल पहले आया था, लेकिन फाइलें अटक गईं, लटक गईं और भटक गईं. ’50 साल पहले की सेमीकंडक्टर फाइल दबा दी गई थी. लेकिन अब मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर बाजार में उतरेगा. छह यूनिट तैयार हो चुकी हैं और चार और प्लांट को मंजूरी मिल चुकी है. इस साल के अंत तक भारत में बने और भारत के लोगों द्वारा बनाए गए सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगे.’
ऊर्जा क्षेत्र पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज हम पेट्रोल, डीजल और गैस के लिए कई देशों पर निर्भर हैं, जिस पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च होते हैं. ‘हमें इस संकट से देश को आत्मनिर्भर बनाना है. पिछले 11 साल में सोलर एनर्जी 30 गुना बढ़ चुकी है.’
‘भारत अब समुद्र मंथन की दिशा में बढ़ रहा है’
प्रधानमंत्री ने कहा कि तकनीक की ताकत से कई देश शिखर तक पहुंचे हैं और भारत भी अब ‘समुद्र मंथन’ की दिशा में बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही नेशनल डीप वाटर मिशन शुरू होगा, जिससे समुद्र में छिपे गैस और तेल के भंडार खोजे जाएंगे. साथ ही, ऑपरेशन गगनयान की तैयारियां तेज हैं और स्पेस सेक्टर में भारत अपना खुद का स्पेस सेंटर बनाने की ओर बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने देश के युवाओं, इंजीनियरों और पेशेवरों से आह्वान किया, ‘क्या हमारा अपना मेड इन इंडिया फाइटर जेट इंजन नहीं हो सकता? होना चाहिए. लड़ाकू विमानों के लिए अपना इंजन बनाना जरूरी है.’
‘एक-एक पल की कीमत है’
आर्थिक मोर्चे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग मुद्रा योजना से लोन लेकर कारोबार कर रहे हैं और सरकार नियमों में बदलाव कर रही है ताकि उद्यमिता को बढ़ावा मिले. उन्होंने 2047 को लक्ष्य बताते हुए कहा, ‘एक-एक पल की कीमत है. हम एक भी पल गंवाना नहीं चाहते. यह आगे बढ़ने, बड़े सपने देखने और संकल्प के लिए समर्पित होने का समय है. जब सरकार और मैं आपके साथ हूं, तो हम नया इतिहास रच सकते हैं.’ पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया हमारे MSME सेक्टर की ताकत को मानती है. ‘हमें विश्व बाजार में अपनी क्षमता का लोहा मनवाना है और क्वालिटी में निरंतर नई ऊंचाइयों को छूना है.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved