
भुवनेश्वर। ओडिशा (Odisha) के गंजम जिले (Ganjam District) में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। दिगपहांडी के पास दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। करीब आठ यात्री घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज (Medica Collage) ले जाया गया है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि “दो बसें टकरा गईं, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मामले की जांच चल रही है। हम घायलों को हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं।”
हादसे की खबर के बाद ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने भी गंजाम जिले में हुए बस हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मृतकों के परिजनों को 3-3 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved