
काठमांडू । नेपाल के स्यांजा जिला जिले में लगातार बारिश के बाद हुए भूस्खलन ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इसके चलते भूस्खलन में एक ही परिवार के नौ लोगों सहित 10 की मौत हो गई है। वहीं एक शख्स को चोटें आइ है, उसे पास ही के एक अस्पताल में पहुंचाया गया है।
मुख्य जिला अधिकारी गंगा बहादुर छेत्री ने बताया, “हमने दस शवों को बरामद किया है, जिनमें से नौ एक ही परिवार के हैं। जबकि एक शख्स को अस्पताल भेजा गया है”।
बता दें कि नेपाल के विभिन्न इलाकों में सोमवार से भारी बारिश हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार तक यह बारिश जारी रहेगी। नेपाल के मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते कई जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। सभी को चेतावनी देते हुए कई जिलों में भूस्खलन और बाढ़ आने की आंशका जताई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved