img-fluid

चमोली के नंदानगर में भारी बारिश और बादल फटने से मची तबाही में 10 लोग लापता

September 18, 2025


चमोली । चमोली के नंदानगर में (In Nandanagar Chamoli) भारी बारिश और बादल फटने से (Due to Heavy Rain and Cloudburst) मची तबाही में 10 लोग लापता (10 People Missing) । इस घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना की और राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।


स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के बहाव में हमारे जानवर, गौशाला और घर बह गए हैं। अब हम लोगों के पास कुछ नहीं बचा हुआ है। हमारे इलाके में सभी का घर पानी के साथ बह गया, मार्केट भी नहीं बची है। उन्होंने बताया कि बादल फटने के बाद से यहां की स्थिति बिल्कुल खराब हो गई है। प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य जारी है। बाढ़ की वजह से पूरे इलाके में तबाही मची हुई है।लोगों ने बताया कि बारिश के बाद से पूरा रास्ता बंद हो गया है। लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं जा पा रहे हैं। लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन लगातार हम लोगों की सहायता कर रहा है।

चमोली के नंदानगर में कुल 10 लोगों के लापता होने की सूचना है, जिसमें ग्राम कुंतरी लगा फाली के कुंवर सिंह पुत्र बलवंत सिंह (42 वर्षीय), कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38 वर्षीय), विकास, विशाल, नरेंद्र सिंह, जगदंबा प्रसाद, भागा देवी और देवेश्वरी देवी शामिल हैं। इसके अलावा, धुरमा गांव के लापता लोगों में गुमान सिंह और ममता देवी शामिल हैं।

बुधवार देर रात अचानक हुई बारिश के कारण नंदा नगर में भारी मलबा आ गया, जिससे छह इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में चमोली में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बादल फटने के बाद कई निवासी अभी भी अपने घरों में फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने लापता लोगों का पता लगाने के लिए जमीनी स्तर पर टीमें तैनात कर दी हैं, हालांकि आगे भी भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। हादसे में 10 से ज्यादा परिवार प्रभावित हुए हैं। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक चमोली, स्थानीय विधायक सहित तमाम अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और आपदा से नुकसान का जायजा लिया।

Share:

  • चमोली में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने

    Thu Sep 18 , 2025
    देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने चमोली में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और आपदा राहत कार्यों की (Damage caused by Heavy Rains and disaster relief work in Chamoli) समीक्षा की (Reviewed) । मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी से बात कर स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved