img-fluid

पूर्व अग्निवीरों को सीआईएसएफ की भर्ती में भी 10% आरक्षण : केंद्र सरकार की घोषणा

March 17, 2023


नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central Government) ने बीएसएफ के बाद (After BSF) अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की भर्ती में भी (In Recruitment also) पूर्व-अग्निवीरों के लिए (For Former Firefighters) 10 फीसदी आरक्षण (10% Reservation) की घोषणा की (Announced) । इसके साथ ही पहले बैच के पूर्व अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा में भी 5 साल की छूट दी जाएगी ।


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना के जरिए इसकी घोषणा की है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि सीआईएसएफ में रिक्तियों का दस प्रतिशत भूतपूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होगा। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि सीआईएसएफ में भूतपूर्व अग्निवीरों के पहले बैच के अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी आयु सीमा पांच वर्ष तक शिथिल की जाएगी। वहीं बाद के बैच को तीन साल तक आयु सीमा में छूट मिलेगी।

गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार भूतपूर्व अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से भी छूट दी जाएगी। इसके लिए सीआईएसएफ के 1968 के अधिनियम में संशोधन किया गया गया है। गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने हाल ही में ऐसी ही घोषणा पूर्व अग्निवीरों के लिए बीएसएफ की भर्तियों के लिए भी किया था।

Share:

  • बेस्ट स्टेट प्रमोटिंग फेयर्स एण्ड फेस्टिवल और बेस्ट स्टेट प्रमोटिंग फिल्म टूरिज्म अवार्ड प्रदान किया गया राजस्थान पर्यटन को

    Fri Mar 17 , 2023
    गुरूग्राम । राजस्थान पर्यटन को (To Rajasthan Tourism) “बेस्ट स्टेट प्रमोटिंग फेयर्स एण्ड फेस्टिवल” (Best State Promoting Fairs and Festival) और “बेस्ट स्टेट प्रमोटिंग फिल्म टूरिज्म अवार्ड” (Best State Promoting Film Tourism Award) प्रदान किया गया (Awarded) । गुरूग्राम स्थित होटल ग्रेंड हयात में आयोजित अवार्ड समारोह में राजस्थान पर्यटन विभाग के लिए यह अवार्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved