img-fluid

‘इंडियाएआई स्टार्टअप्स ग्लोबल इनिशिएटिव’ के लिए 10 स्टार्टअप चुने जाएंगे – केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव

May 30, 2025


नई दिल्ली । केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union IT Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि ‘इंडियाएआई स्टार्टअप्स ग्लोबल इनिशिएटिव’ के लिए (For ‘IndiaAI Startups Global Initiative’ ) 10 स्टार्टअप चुने जाएंगे (10 Startups will be Selected) ।


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार के अवसर से स्टार्टअप्स को मदद मिलेगी। स्टार्टअप्स को इमेज एडिटिंग, डीप-टेक, अर्थ ऑब्जर्वेशन से लेकर कन्वर्सेशनल एआई तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रवेश करने, वैश्विक गठबंधन बनाने और स्केलेबल प्रभावशाली समाधान बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इकोसिस्टम अब वैश्विक सफलता के शिखर पर है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत, इंडियाएआई मिशन ने ‘इंडियाएआई स्टार्टअप्स ग्लोबल इनिशिएटिव’ के लिए 10 स्टार्टअप को चुने जाने की घोषणा की है। भारत की एआई क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। ‘इंडियाएआई स्टार्टअप्स ग्लोबल इनिशिएटिव’ स्टेशन एफ, पेरिस और एचईसी पेरिस के साथ साझेदारी में एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “फरवरी 2024 में एआई एक्शन समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा ने न केवल उच्च-स्तरीय राजनीतिक प्रतिबद्धता का संकेत दिया, बल्कि वैश्विक एआई मानदंडों और इनोवेशन डिप्लोमेसी को आकार देने के लिए भारत की मंशा को भी प्रदर्शित किया।”

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “भारत का एआई इकोसिस्टम अब वैश्विक सफलता के शिखर पर है। इस तरह की पहलों के माध्यम से, हम अपने सबसे बेहतरीन स्टार्टअप को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रवेश करने, वैश्विक गठबंधन बनाने और स्केलेबल, प्रभावशाली समाधान बनाने में सक्षम बना रहे हैं। स्टेशन एफ और एचईसी पेरिस के साथ इंडियाएआई मिशन की साझेदारी भारत की इनोवेशन डिप्लोमेसी में एक नया अध्याय प्रस्तुत करती है।” इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और इंडियाएआई मिशन के सीईओ अभिषेक सिंह के अनुसार, ‘इंडियाएआई स्टार्टअप्स ग्लोबल इनिशिएटिव’ एक कार्यक्रम से कहीं बढ़कर है।

उन्होंने कहा, “यह भारत के टैलेंट और दुनिया के इनोवेशन हब के बीच एक पुल है। ये 10 स्टार्टअप भारतीय एआई की ताकत, विविधता और वैश्विक क्षमता का उदाहरण हैं। ग्लोबल एआई लीडर के रूप में हमें उनकी अगली बड़ी उपलब्धि का समर्थन करने पर गर्व है।” उन्होंने आगे कहा, “इन 10 स्टार्टअप को एक कठोर बहु-चरणीय चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुना गया है और वे दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप कैंपस स्टेशन एफ में भारत के गतिशील एआई इनोवेशन इकोसिस्टम का प्रतिनिधित्व करेंगे।”

Share:

  • ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत 4 जून को हरियाणा कांग्रेस के नेताओं से सीधी बात करेंगे राहुल गांधी

    Fri May 30 , 2025
    चंडीगढ़ । राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत (Under the ‘Organization Creation Campaign’) 4 जून को (On June 4) हरियाणा कांग्रेस के नेताओं से सीधी बात करेंगे (Will directly talk to Haryana Congress Leaders) । इस बार मुद्दा चुनाव नहीं, संगठन है। लोकसभा में विपक्ष के नेता बने राहुल गांधी अब केवल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved