
नई दिल्ली: मां वैष्णो देवी की यात्रा का 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. भारी संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए बीते रविवार को पहुंचे. माता के दरबार में रविवार को करीब 93 लाख 20 हजार श्रद्धालु हाजिरी लगाने पहुंचे. इतिहास में यह तीसरा सबसे ऊंचा रिकॉर्ड दर्ज है. नया साल आने को है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि माता के दरबार में श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा होगा. लिहाजा समय रहते आधार शिविर कटरा और भवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved