
इंदौर। सेहत और फिटनेस के लिए लोगों को जागरूक करने के मकसद से 100 दिन पहले शुरू हुआ एक वर्चुअल रनिंग इवेंट आज सुबह खत्म हुआ। ‘100 डेज ऑफ रनिंग’ नाम से होने वाले इस इवेंट में देशभर के 18 हजार से ज्यादा और इंदौर के भी 5 लोगों ने भागीदारी दिखाई। इस इवेंट में शामिल धावकों को हर दिन 10 किलोमीटर दौडऩा था। इस इवेंट की शुरुआत 26 अप्रैल को हुई थी। इंदौर से योगेश हिरपाठक, हुकम सिंह, कुलदीप सोनी, मनीष मिंडा और नीरज चेलानी इसमें शामिल हुए। लगातार 100 दिन के इस इवेंट में हर दिन सुबह 10 किलोमीटर की दौड़ सभी धावकों ने बीआरटीएस पर दौडक़र पूरी की। योगेश हीरपाठक ने बताया कि मध्यप्रदेश से इसमें 73 ने भाग लिया। हमने 100 दिन में 1050 किलोमीटर पूरे किए। सेहत की जागरूकता के लिए इसका आयोजन किया जाता है। आज इसके समापन पर सभी धावकों का राजबाड़ा पर स्वागत किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved