img-fluid

100 दिन की दौड़, सेहत के लिए हर दिन 10 किलोमीटर दौड़े इंदौरी

August 03, 2025

  • वर्चुअल इवेंट में प्रदेश से शामिल हुए 73 धावक

इंदौर। सेहत और फिटनेस के लिए लोगों को जागरूक करने के मकसद से 100 दिन पहले शुरू हुआ एक वर्चुअल रनिंग इवेंट आज सुबह खत्म हुआ। ‘100 डेज ऑफ रनिंग’ नाम से होने वाले इस इवेंट में देशभर के 18 हजार से ज्यादा और इंदौर के भी 5 लोगों ने भागीदारी दिखाई। इस इवेंट में शामिल धावकों को हर दिन 10 किलोमीटर दौडऩा था। इस इवेंट की शुरुआत 26 अप्रैल को हुई थी। इंदौर से योगेश हिरपाठक, हुकम सिंह, कुलदीप सोनी, मनीष मिंडा और नीरज चेलानी इसमें शामिल हुए। लगातार 100 दिन के इस इवेंट में हर दिन सुबह 10 किलोमीटर की दौड़ सभी धावकों ने बीआरटीएस पर दौडक़र पूरी की। योगेश हीरपाठक ने बताया कि मध्यप्रदेश से इसमें 73 ने भाग लिया। हमने 100 दिन में 1050 किलोमीटर पूरे किए। सेहत की जागरूकता के लिए इसका आयोजन किया जाता है। आज इसके समापन पर सभी धावकों का राजबाड़ा पर स्वागत किया।


Share:

  • 20 घंटे से ज्यादा साधु जीवन... तप-साधना में लीन 700 से अधिक जैन समाजजन

    Sun Aug 3 , 2025
    इंदौर। साधु मार्गी जैन समता संघ की अगुवाई में 700 से ज्यादा समाजजनों ने शनिवार दोपहर तप आराधना और साधु जीवन का क्रम अपनाया, जो तकरीब 20 तक जारी रहा। मोबाइल एवं अत्याधुनिक भौतिक संसाधनों से दूर साधु जीवन की यह सामूहिक सामायिक के लिए अध्यात्म और जीवन दर्शन से जोडक़र देखा जा रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved