चेन्नई। ज्यादातर लोगों को भी न कभी कुछ ऐसी चीज मिल जाती है जो काफी महंगी भी होती है, यहां तक कभी लोगों को सोना चांदी भी मिल जाती है। ऐसा ही एक सफाईकर्मी (sweeper) के साथ हुआ जिसे सोना का सिक्का (gold coin) मिल गया।
बता दें कि ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन की एक ईमानदार सफाईकर्मी को कूड़े में पड़ा 100 ग्राम सोने का सिक्का मिला, जिसे उसने पुलिस की मदद से उसे सौंप दिया, जिसका सिक्का गिरा था। सफाईकर्मी महला की ईमानदारी चर्चा में है। सफाईकर्मी मैरी, थिरुवट्टियूर गली में कई घरों से एकत्र किए गए कचरे को छांट रही थी, तभी उसे एक खनक सुनाई दी। उसने सोचा कि किसी और धातु की आवाज होगी, लेकिन उसने पाया कि वह सोने का सिक्का था। इस बीच, एक नागरिक गणेश रमन ने साथंगडु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने 100 ग्राम सोने का सिक्का खो दिया है, जिसे उसने एक पुराने पॉलिथीन में पैक कर अपने बिस्तर के नीचे रखा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved