
भाजपा का आकलन…ग्रामीण विधानसभाओं के 16 मंडलों में 902 बूथों पर रफ्तार से चला अभियान
16 मंडलों में 16 पूर्णकालिक विस्तारकों के नेतृत्व में कल युद्धस्तर पर चला कार्य
इन्दौर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा जिले में चल रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) अभियान को तेज गति देने के लिए नियुक्त किए गए 16 पूर्णकालिक विस्तारकों (Expanders) के नेतृत्व में रविवार को पूरे ग्रामीण क्षेत्र में अभियान युद्धस्तर पर चलाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बातÓ कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुनने के बाद सभी मंडलों में टोलीवार कार्यकर्ताओं ने बूथों पर पहुंचकर मतदाता सूची के शुद्धिकरण का काम दिनभर निरंतर जारी रखा।
जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा ने बताया कि ग्रामीण विधानसभाओं के सभी 16 मंडलों में 902 बूथों पर समन्वित रूप से एसआईआर अभियान पूरी गति से संचालित किया गया। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत वैध मतदाताओं के नाम सूची में जोडऩे, त्रुटियों को दूर करने और डुप्लीकेट प्रविष्टियों की शुद्धि पर विशेष ध्यान दिया गया। चावड़ा ने बताया कि एसआईआर प्रभारी दिलीप पटोदिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रविवार को अभूतपूर्व सक्रियता दिखाई, जिसके परिणामस्वरूप सांवेर क्षेत्र ने लक्ष्य को 100 प्रतिशत प्राप्त कर लिया। उन्होंने कहा कि देपालपुर और महू में भी स्थिति संतोषजनक है और दोनों क्षेत्रों में 92 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है। 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले राऊ विधानसभा की रफ्तार अपेक्षाकृत धीमी रही, लेकिन जिले के संगठन ने विश्वास जताया कि अगले कुछ दिनों में यहां भी 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। जिले के सभी मंडलों में एसआईआर अभियान को तेज करने के लिए नियुक्त 16 पूर्णकालिक विस्तारकों ने बूथ स्तर तक जाकर टीमों को संगठित किया और शुद्धिकरण प्रक्रिया को गति दी। ‘मन की बातÓ के बाद पूरे दिन चले इस अभियान की वजह से कई मंडलों में कार्य का प्रतिशत उल्लेखनीय रूप से बढ़ा। पार्टी नेतृत्व का कहना है कि अगले कुछ दिनों में जिलेभर में एसआईआर प्रक्रिया को पूर्णता की ओर ले जाकर मतदाता सूची को शुद्ध, सटीक और त्रुटिरहित बनाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
मंत्री तुलसी सिलावट सहित बड़े नेता जुटे रहे अभियान में
कल रविवार के दिन ग्रामीण विधानसभाओं में युद्धस्तर पर चलाए गए एसआईआर अभियान के लिए सुबह से ही भाजपा के बड़े नेताओं ने मैदान पकड़ लिया था। अभियान के तहत कल मंत्री तुलसी सिलावट खुद मांगलिया क्षेत्र में एसआईआर के कार्य में जुटे रहे। वहीं देपालपुर में मनोज पटेल ने मोर्चा संभाल रखा तो वहीं महू में शाम को पहुंचीं विधायक उषा ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं के फार्म भरवाए। राऊ में जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा के साथ मधु वर्मा अलग-अलग बूथों पर मौजूद रहे।