
इंदौर। इंदौर निर्वाचन कार्यालय स्वास्थ्य विभाग की मदद से सभी मतदान दलों और सेक्टर अधिकारियों के लिए करीब 3000 मेडिकल किट तैयार कर रहा है। साथ ही मतदान के दिन, यानी 13 मई को सरकारी कर्मचारियों को तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए प्रमुख स्थानों पर डॉक्टर/पैरामेडिकल स्टाफ और 108 एंबुलेंस की तैनाती की जा रही है। लोकसभा निर्वाचन के लिए तैनात किए जा रहे 15000 से अधिक कर्मचारियों के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखने की भी पूरी तैयारी कर ली है। अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी और एडीएम राजेंद्र रघुवंशी के अनुसार स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के अलावा हम मतदान दलों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी कर रहे हैं, ताकि वे सुरक्षित, स्वस्थ और सहज रहें, क्योंकि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास है।
उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सरकारी कर्मचारियों को तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए सभी मतदान दलों और सेक्टर अधिकारियों को मेडिकल किट वितरित करने के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की मदद मांगी गई है। उन्होंने बताया कि हम लगभग 2700 मतदान दलों और 250 सेक्टर अधिकारियों के लिए करीब 3000 मेडिकल किट तैयार कर रहे हैं, जिनमें ओआरएस, ग्लूकोज के साथ-साथ सिरदर्द, पेट, उल्टी-दस्त, दम घुटने आदि की दवाएं होंगी। सीएमएचओ बीएस सैत्या ने बताया कि 13 मई को सभी सरकारी अस्पताल खुले रहेंगे, जबकि 108 एंबुलेंस प्रमुख स्थानों पर तैनात रहेंगी, ताकि मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि हम खुद को हाइड्रेटेड रखने के तरीके और गर्मी के कारण बीमार होने से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें, इस बारे में एक सलाह पत्र भी जारी करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved