
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (Pre-Nursing Selection Test)-2022 की परीक्षा परिणाम (Exam Result) जारी कर दिया गया। लेकिन अभी तक काउंसलिंग (Counseling) की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, जिसके चलते शासकीय नर्सिंग कॉलेजों (Government Nursing Colleges) में सत्र 2022-23 की सभी सीटें खाली पड़ी हैं। 109 नर्सिंग छात्राओं ने अपने प्रवेश और भविष्य को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की है। 109 नर्सिंग छात्राओं (Students) ने अपने प्रवेश और भविष्य को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (National Student Organization of India) और कांग्रेस (Congress) के सहयोग से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका हाईकोर्ट के आदेश के विरुद्ध दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट में यह कानूनी लड़ाई वरिष्ठ अधिवक्ता वरुण चोपड़ा लड़ेंगे ।
एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने बताया कि मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) द्वारा प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट-2022 की परीक्षा जून 2023 में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के परिणाम पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगा दी गई थी, लेकिन 27 मार्च 2024 को हाईकोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। उन्होने बताया कि आज दिनांक तक प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, जिसके चलते शासकीय नर्सिंग कॉलेजों में सत्र 2022-23 की सभी सीटें खाली पड़ी हैं। इन सीटों पर प्रवेश के लिए छात्राएं हाईकोर्ट से लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन न्याय न मिलने के कारण अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनकी इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी और एनएसयूआई पूरी मजबूती से साथ खड़ी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved