
इंदौर। इंदौर जेल (Indore Jail) में बंद और ईडी (ED) द्वारा की जा रही पूछताछ में शामिल भूमाफिया दीपक जैन उर्फ मद्दे (Deepak Jain) के खिलाफ 10वीं एफआईआर भी कल रात थाना तिलक नगर पर दर्ज हुई, जिसमें त्रिशला गृह निर्माण संस्था के जमीन हड़पने और पीडि़तों को भूखंड ना देने के मामले में यह एफआईआर दर्ज की गई है। मद्दे के साथ-साथ जयेन्द्र बम और रविन्द्र बम के खिलाफ भी ये एफआईआर सिद्धार्थ पोखरना के आवेदन पर दर्ज की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved