पेकनबारू (pekanbaru) । पश्चिमी इंडोनेशिया (western indonesia) में 74 लोगों को ले जा रही एक नौका के डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति अब भी लापता है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।पेकनबारू तलाश एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख न्योमन सिदकार्य ने बताया कि बचावकर्मियों को अभी तक 11 शव बरामद हुए हैं, जिनमें से अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक 62 लोगों को बचाया गया है, इनमें से कई लोग घंटों तक पानी में रहने के कारण बेहोश हो गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved