img-fluid

जोधपुर में 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों की संदेहास्पद स्थिति में मौत

August 09, 2020


जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों की मौत हो गई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। साथ ही पुलिस प्रशासन के हाथ- पांव फुल गए हैं। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला देचू थाने के लोड़ता क्षेत्र का है। कहा जा रहा है कि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया जहरीली गैस या जहर खुरानी से मौत की आशंका बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

इलाके में एक साथ 11 शव मिलने से सनसनी का माहौल है। हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है। स्थानीय लोग इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में 6 वयस्क व 5 बच्चों की मौत हुई है। थानाधिकारी राजू राम ने बताया कि इनमें सात महिला फीमेल है और चार पुरुष है। इधर पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। राजस्थान के सीमावर्ती गांवों में पाकिस्तान से आए शरणार्थी बड़े पैमाने पर शरण लिए हुए हैं। कई-कई गांव की लगभग पूरी आबादी ही पाकिस्तानी शरणार्थियों की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस परिवार की एक बहन जो कि पेशे से नर्स है , यहां अपने भाई को राखी बांधने के लिए आई थी। इसके बाद यही रहने लगी कुछ लोगों का यह भी कयास है कि बहन ने सबसे पहले इन 10 लोगों को जहरीला इंजेक्शन लगाया। उसके बाद स्वयं को इंजेक्शन लगा दिया।
12 लोग घटना के समय थे खेत में मौजूद
पुलिस की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि इस परिवार में कुल 11 लोग थे और एक बहन यहां आई हुई थी। इसके बाद कुल 12 लोग यहां मौजूद थे, जिनमें से 11 लोगों की मौत हो गई । परिवार का एक सदस्य खेत के नलकूप की तरफ चला गया था और उसका कहना है कि रात को उसे वहीं पर नींद आ गई जब वह सुबह आया तो उसने देखा कि पूरा परिवार मौत की नींद सो चुका है।
फिलहाल हादसे की जगह पर किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, जिस कमरे में यह हादसा हुआ वहां पर भी पुलिस ने प्रतिबंध लगा दिया है। अब पुलिस एफएसएल टीम के वहां पहुंचने का इंतजार कर रही है। कहा जा रहा है कि एफएसएल टीम जगह पर सभी तरह के साक्ष्य जुटाकर इस मामले में खुलासे को सही दिशा दे सकती है। आपको बता दें कि पुलिस इस मामले में हत्या आत्महत्या और हादसे सभी दृष्टिकोण से जांच कर रही है पुलिस की ओर से परिवार में जिंदा बचे एकमात्र सदस्य को भी शक की निगाह से देख जा रहा है।

Share:

  • यासिर शाह ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, शुरुआती 40 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बने दूसरे गेंदबाज

    Sun Aug 9 , 2020
    मैनचेस्टर। इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में भले ही हार का सामना करना पड़ा हो,लेकिन यह मैच पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह के लिए यादगार हो गया। यासिर ने इस मैच में कुल 8 विकेट लिए। इसी के साथ उनके नाम एक ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ गई। यासिर शुरुआती 40 टेस्ट में सबसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved