img-fluid

11 छक्के, 6 चौके और 37 गेंदों में शतक…टिम डेविड ने T20I में किया करिश्मा, वेस्टइंडीज को खूब धोया

July 26, 2025

नई दिल्‍ली । ऑस्ट्रेलिया(Australia) के बल्लेबाज टिम डेविड(Tim David is a batsman) ने अपनी टीम के लिए इतिहास रच दिया है। टिम डेविड (Tim David ) ने शुक्रवार की रात वेस्टइंडीज(West Indies) के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में करिश्माई शतक जड़ा। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने महज 37 गेंदों में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में टिम डेविड का ये पहला शतक है, जो इतनी कम गेंदों में आया। इसी के साथ टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर ली।


टिम डेविड ने 37 गेंदों में 6 चौके और 11 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 275.68 का था। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिस ने 43 गेंदों में शतक जड़ा था, लेकिन टिम डेविड ने उनसे भी 6 गेंद कम खेलते हुए सेंचुरी पूरी। इतना ही नहीं, किसी भी टेस्ट प्लेइंग नेशन्स के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज का ये तीसरा सबसे तेज शतक है। डेविड मिलर और रोहित शर्मा ने 35-35 गेंदों में और अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में शतक जड़ा है।

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 बनाए थे, जिसमें कप्तान शाई होप का शतक शामिल था। ब्रैंडन किंग ने 62 रनों की पारी खेली। पहला विकेट 125 रनों पर गिरा था। इसे देखते हुए कहा जा सकता था कि कप्तान मिचेल मार्श का पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही नहीं था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 215 रनों के लक्ष्य को 17वें ओवर की पहली गेंद पर ही 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला जीतने के साथ-साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया, क्योंकि तीन मैच लगातार इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिए हैं। दो मैच अभी बाकी हैं।

Share:

  • अलीगढ़ में सोने के सिक्के निकलने के पीछे का क्या है रहस्य, जिसे लेकर चल रही जांच? जानें पूरी कहानी

    Sat Jul 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । अलीगढ़(Aligarh) जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र(Quarsi Police Station Area) के बरहेती गांव में पानी की निकासी के लिए खुदाई चल रही थी. इस दौरान जमीन(land) से सोने के सिक्के(Gold coins) निकल आए. यह मामला तब सामने आया, जब कुछ मजदूर पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन डाल रहे थे. गड्ढे की खुदाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved