
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट (Jodhpur Police Commissionerate) में पुलिस स्पा (Spa) के नाम पर अनैतिक और गैर कानूनी गतिविधियों (Illegal Activities) के संचालन में लिप्त लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में भगत की कोठी थाना पुलिस ने रविवार को एक स्पा में बड़ी कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि पुलिस स्पा के अंदर पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई.
स्पा के अंदर बड़ी संख्या में लोग अर्धनग्न और संदिग्ध अवस्था में मिले. इस नजारे को देखकर कर पुलिस हैरान रह गई. इसके बारे में जब वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की गई तो कोई संतुष्ट जवाब नही दे पाया. पुलिस को देखकर स्पा में हड़कंप मच गया. वहां मौजूद पुरुष ग्राहकों के होश उड़ गए.
पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 11 महिलाएं और 12 पुरुष शामिल हैं. इसके बाद सभी को थाने लाया गया और वहां से कागजी कार्रवाई पूरी कर जज के समक्ष पेश किया गया. दरअसल, भगत की कोठी थाना पुलिस को बासनी शॉपिंग सेंटर के पास स्थित स्पा सेंटर पर अनैतिक और कानून के विरुद्ध गतिविधियां संचालित किए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसके बाद रविवार को पुलिस ने ये कार्रवाई की.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved