img-fluid

11 साल पहले सुनामी में बह गई थी पत्नी, आज भी हर हफ्ते समंदर में शव ढूंढने जाता है पति

October 07, 2022

डेस्क: अगर किसी इंसान की ज़िंदगी में सबसे दूर तक कोई रिश्ता साथ चलता है तो वो पति-पत्नी का है. ऐसे में एक को कुछ हो जाए तो दूसरे को तकलीफ होना लाज़मी है. कुछ लोग टूट जाते हैं तो कुछ इस सदमे को सालों तक नहीं भूल पाते. कुछ ऐसा ही हुआ जापान के एक शख्स के साथ, जिसकी पत्नी साल 2011 में आई सुनामी में बह गई, लेकिन पति आज तक उसके शव को ढूंढने की कोशिश कर रहा है.

ये कहानी यासुओ ताकामात्सु (Yasuo Takamatsu) की है, जिनकी पत्नी 11 साल पहले जापान के ओनागावा से लापता हो गई थीं. युको ताकामात्सु (Yuko Takamatsu) को आपदा के बाद फिर कभी नहीं देखा गया, लेकिन उनके पति यासुओ ताकामात्सु को आज भी अपनी पत्नी का शव मिलने की उम्मीद है. वे हर हफ्ते उन्हें ढूंढने जाते हैं.


11 साल भी पत्नी के शव की तलाश
जापान में 11 मार्च, 2011 को पानी के अंदर आए भीषण भूकंप ने सुनामी की तबाही लाई थी. इस दौरान 40.5 मीटर ऊंची लहरों ने लगभग 20 हज़ार लोगों की जान ले ली थी, जबकि 2500 लोग लापता हो गए. इन्हीं में से एक युको ताकामात्सु ( Yuko Takamatsu)भी थीं, जो न तो खुद मिलीं, न ही उनका शव मिला. इस बात को यूं तो 11 साल बीत गए हैं, लेकिन युको के पति अब भी उनके शव को ढूंढने के लिए हर साल समंदर में डाइविंग करने जाते हैं. साल 2013 में उन्होंने इसी काम के लिए डाइविंग लाइसेंस हासिल किया और पिछले 9 साल से वो लगातार पत्नी के शव की तलाश कर रहे हैं.

ज़िंदगी पर शव ढूंढने का प्रण
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी पत्नी तब सुनामी की चपेट में आईं, जब वो बैंक में थीं. वे वहीं काम करती थीं और उन्होंने अपनी बिल्डिंग की छत से अपने पति को अंतिम मैसेज भेजा था, जिसके बाद उनका कोई पता नहीं चला. सुनामी की वजह से सिग्नल चला गया. उस वक्त यासुओ ताकामात्सु (Yasuo Takamatsu) की उम्र 54 साल रही होगी और अब 65 साल की उम्र में भी वो पत्नी का शव तलाश रहे हैं. उनका कहना है कि वो पूरी ज़िंदगी ऐसा करने के लिए तैयार हैं.

Share:

  • 'एक व्यक्ति, एक सीट' पर लड़े चुनाव, ECI ने कानून मंत्रालय को फिर भेजा प्रस्ताव

    Fri Oct 7 , 2022
    नई दिल्ली: नए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के आने के बाद ‘एक व्यक्ति एक सीट’ नियम लागू करने के प्रस्ताव पर निर्वाचन आयोग का काफी जोर है. पहली बार 2004 में यह प्रस्ताव इलेक्शन कमीशन ने केंद्र सरकार को भेजा था, लेकिन 18 साल में इस नियम को लागू करने के संबंध में कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved