img-fluid

भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए पर 11वें दौर की बातचीत संपन्न

July 25, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत और ब्रिटेन (India and UK) ने प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) (Free Trade Agreement – FTA) के लिए 11वें दौर की बातचीत (11th round of talks) पूरी कर ली है। एफटीए पर दोनों देशों के बीच 12वें दौर की अगली वार्ता आने वाले महीनों में होगी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि ब्रिटेन और भारत ने 18 जुलाई को एफटीए के लिए 11वें दौर की बातचीत पूरी कर ली है। इस दौरान 42 से अधिक अलग-अलग सत्रों में नीतियों से जुड़े नौ क्षेत्रों में तकनीकी चर्चाएं की गईं। इसके साथ ही संबंधित नीतिगत क्षेत्रों में समझौते के विस्तृत मसौदे पर चर्चा हुई।


मंत्रालय ने कहा कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 11वें दौर की बातचीत के लिए 10-11 जुलाई को ब्रिटेन गए थे। इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन की व्यवसाय और व्यापार मंत्री केमी बडेनोच और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री निगेल हडलस्टन से मुलाकात की। गोयल ने बातचीत में आगे बढ़ने के उपायों एवं ब्रिटेन और भारत के लिए व्यापक व्यापार तथा निवेश के अवसरों पर चर्चा की।

बयान के मुताबिक वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने भी इस दौर में ब्रिटेन गए। उन्होंने ब्रिटेन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और 11वें दौर की बातचीत में हुई प्रगति का जायजा लिया।

गौरतलब है कि भारत और ब्रिटेन समझौते के तहत बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) और उत्पत्ति के नियमों जैसे मुद्दों पर मतभेदों को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं। इसके लिए दोनों देशों के बीच बातचीत जनवरी, 2021 में शुरू हुई थी।

Share:

  • कर सुधार में दक्षता लाने से टैक्स कलेक्शन बढ़ा: निर्मला सीतारमण

    Tue Jul 25 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि केंद्र सरकार (Central government) ने आयकर दर में कोई बढ़ोतरी नहीं (No hike in income tax rate) की है। इसके बावजूद पिछले 3-4 साल में कर संग्रह में इजाफा देखा गया है। सीतारमण ने कहा कि कर संग्रह के सिस्टम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved