
उज्जैन। इंगोरिया के समीप सुवासा निवासी 11वीं का छात्र अपने दो साथियों के साथ भूखी माता क्षेत्र में आया था और इस दौरान वह नहाने के लिए पानी में उतरा जिसे दोस्तों ने मना भी किया लेकिन वह माना नहीं और गहरे पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम सुवासा निवासी संदीप पिता गोवर्धन लाल सोलंकी उम्र 20 साल अपने दो साथी सुनील और संजय के साथ कल शाम को घूमते हुए भूखी माता क्षेत्र में आया था। इस दौरान वहाँ घूमते हुए वही नदी में नहाने के लिए उतरने लगा जिस पर उसके दोस्तों ने मना किया लेकिन वह माना नहीं और गहरे पानी में उतर गया जहाँ डूबने से उसकी मौत हो गई। दोस्तों का शोर सुनकर वहाँ अन्य लोग आ गए और पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। पुलिस ने मौके पर आकर तैराक की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुँच गए थे तथा उन्होंने बताया कि वह परिवार का इकलौता पुत्र था और कक्षा 11वीं में पढ़ रहा था। पहले वह महाकाल मंदिर में रसीद काउंटर पर नौकरी करता था। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved