img-fluid

पाकिस्तान-ईरान के बीच 12 समझौतों पर साइन, दोनों 10 अरब डॉलर तक बढ़ाएंगे द्विपक्षीय व्यापार…

August 04, 2025

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) और ईरान (Iran) ने रविवार को द्विपक्षीय व्यापार (Bilateral Trade) को मौजूदा 3 अरब अमेरिकी डॉलर वार्षिक (US$3 billion Annually) से बढ़ाकर 10 अरब अमेरिकी डॉलर करने पर सहमति जतायी। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistani Prime Minister Shahbaz Sharif) और ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन (Iranian President Masoud Pezeshkian) के बीच वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने 12 समझौतों और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। सरकारी ‘एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान’ (एपीपी) के अनुसार, प्रधानमंत्री शरीफ ने राष्ट्रपति पेजेशकियन के साथ वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नये द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य की घोषणा की। इस वार्ता के दौरान उन्होंने अपनी साझा सीमा पर आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग को मजबूत करने पर भी सहमति व्यक्त की।


द्विपक्षीय व्यापार को 10 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाने पर सहमति सुबह पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री जाम कमाल खान और ईरान के उद्योग, खान एवं व्यापार मंत्री मोहम्मद अताबाक के बीच हुई बैठक में बनी। शरीफ ने कहा कि ईरान को परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग का अधिकार है, जो इजराइल के साथ वर्तमान संघर्ष का मूल कारण रहा है। शरीफ ने कहा, “पाकिस्तान शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा प्राप्ति के लिए ईरान के साथ खड़ा है।”

उन्होंने ईरान पर हाल ही में हुए इजराइली हमलों की निंदा की और देश की मजबूत रक्षा के लिए तेहरान की सराहना की। एपीपी के अनुसार, शरीफ और पेजेशकियन की उपस्थिति में पाकिस्तान और ईरान ने 12 समझौतों और समझौता ज्ञापनों (एमओयू) का आदान-प्रदान किया। इनमें व्यापार, कृषि, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार, सूचना एवं संचार, और समुद्री सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग शामिल हैं। एपीपी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री शरीफ ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान और ईरान का नेतृत्व द्विपक्षीय व्यापार को यथाशीघ्र 10 अरब अमेरिकी डॉलर के लक्ष्य तक बढ़ाने के लिए उत्सुक है।’’

दोनों नेताओं ने आतंकवाद से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की और अपनी साझा सीमा पर आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई। पेजेशकियान ने कहा कि हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों में दोनों पक्षों के बीच मुक्त व्यापार समझौते को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने से संबंधित एक समझौता भी शामिल है। एपीपी ने कहा कि राष्ट्रपति पेजेशकियान ने इस बात पर संतोष जताया कि “दोनों पक्ष विविध क्षेत्रों में सहयोग के लिए गंभीर और ईमानदार प्रयास कर रहे हैं, और अपने वर्तमान 3 अरब अमेरिकी डॉलर के व्यापार को 10 अरब अमेरिकी डॉलर के अनुमानित लक्ष्य तक ले जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।”

राष्ट्रपति पेजेशकियान शनिवार दोपहर लाहौर पहुंचे और शाम को राजधानी के लिए रवाना हुए। इस बीच, अताबाक के साथ खान की बैठक के बाद, पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच उच्च-स्तरीय चर्चा ने व्यापार में तेज़ी लाने, सीमा संबंधी बाधाओं को दूर करने और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में विश्वास-आधारित साझेदारी बनाने के लिए दोनों पक्षों की ओर से नयी प्रतिबद्धता को दर्शाया। बैठक में पड़ोसी देशों के साथ व्यापार की क्षमता को अधिकतम करने पर ज़ोर दिया गया, जिसमें खान ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे आसियान देशों को अपने क्षेत्र में व्यापार करके बहुत लाभ हुआ है।

Share:

  • AI के जरिए 'रांझणा' के क्लाइमेक्स को बदलने पर भड़क गए धनुष

    Mon Aug 4 , 2025
    मुंबई। साउथ सुपरस्टार धनुष और सोनम कपूर (Dhanush and Sonam Kapoor) स्टारर फिल्म ‘रांझणा’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया। साल 2013 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म (Romantic Drama film) में दोनों की जोड़ी और एक्टिंग ने धमाल मचा दिया था। 2013 में आई ‘रांझणा’ ब्लॉकबस्टर हिट थी। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved