
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha Member of Parliament Sanjay Singh) ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice Presidential Election) में जिन पार्टियों में क्रॉस वोटिंग हुई है, उसका पता लगाकर उन पार्टियों को कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि उनके सूत्रों के मुताबिक तो असल में 27 विपक्षी सांसदों ने सरकार के उम्मीदवार के पक्ष में क्रास वोटिंग की है.
अनुराग ढांडा ने ये भी दावा किया कि 12 बीजेपी सांसदों ने विपक्ष के उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है. दअरसल, अलग-अलग खबरों में ये दावा किया जा रहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी के सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की. आप नेता अनुराग ढांडा ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया.
लोकसभा में आम आदमी पार्टी के पास तीन सांसद हैं. होशियारपुर से राज कुमार चब्बेवाल, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर और आनंदपुर साहिब से मलविंदर सिंह कंग सांसद हैं. वहीं राज्यसभा में आप के कुल नौ सांसद हैं. दिल्ली से नारायण दास गुप्ता, स्वाति मालिवाल और संजय सिंह राज्यसभा गए हैं. वहीं पंजाब से राघव चड्ढा अशोक कुमार मित्तल, संदीप पाठक, विक्रमजीत साहनी, हरभजन सिंह और संत बलबीर सिंह राज्यसभा गए हैं.
12 सितंबर को देश के नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का शपथ ग्रहण होगा. मंगलवार (9 सितंबर) को घोषित नतीजे में बतौर एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले. वहीं विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. सीपी राधाकृष्णन ने 152 वोटों के भारी अंतर से चुनाव जीता. उपराष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बी सुदर्शन रेड्डी को समर्थन दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved