img-fluid

50 से कम उम्र के 12 उम्मीदवार, कांग्रेस ने अनुभवी नेताओं को दिया मौका, दिग्गजों को उतारकर खेला बड़ा दांव

March 08, 2024

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए पहली सूची जारी है. कांग्रेस की पहली सूची (first list of congress) में 12 उम्मीदवार 50 से कम उम्र के हैं, तो 24 उम्मीदवार अनुसूचित जाति, अनुसूजित जनजाति, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के हैं. कांग्रेस नेता अजय माकन (Congress leader Ajay Maken) ने कांग्रेस की पहली सूची की व्याख्या करते हुए कहा कि कांग्रेस के अनुभवी नेताओं, युवाओं और जमीन से जुड़े नेताओं की यह सूची मिश्रण है. कांग्रेस जिस प्रकार की गारंटी की घोषणा लोगों की पसंद की हिसाब से कर रहे हैं. राहुल गांधी और खरगे के नेतृत्व में पूरा करेंगे.

एआईसीसी मुख्यालय में केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और पवन खेरा ने 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. सूची में प्रमुख नामों में केरल के वायनाड से राहुल गांधी, केरल के तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर से चुनाव लड़ेंगे. राजनांदगांव से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महासमुंद से पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू और छत्तीसगढ़ की कोरबा सीट से ज्योत्सना महंत शामिल हैं. डीके सुरेश कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण से चुनाव लड़ेंगे.

कुल मिलाकर, आठ राज्यों की सूची में केरल से 15 नाम, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक से छह-छह नाम, तेलंगाना से चार नाम, मेघालय से दो नाम और त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड से एक-एक नाम शामिल हैं. कांग्रेस पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव विपक्षी दलों के भारतीय गुट के हिस्से के रूप में लड़ रही है.

जानिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की खास बातें-
15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से हैं.
24 उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समूह से हैं.
12 उम्मीदवार 50 वर्ष से कम आयु के हैं.
8 उम्मीदवार 50-60 आयु वर्ग के हैं.
12 लोग 61-70 आयु वर्ग के हैं.
7 उम्मीदवार 71-76 आयु वर्ग के हैं.

बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की गुरुवार को बैठक हुई थी. उस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर फैसला लिया गया था. हालांकि दिल्ली की सीटों पर फिलहाल फैसला नहीं हुआ है. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीटों का समझौता हुआ है. भाजपा ने पिछले हफ्ते 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे.

Congress List

Share:

  • लोकसभा चुनाव से पहले लगातार बढ़ रहा NDA का कुनबा, शामिल है ये बड़े राजनीतिक दल

    Fri Mar 8 , 2024
    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले भारतीय जनता पार्टी पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण (East to West and North to South) तक की राजनीति को साधने के लिए लगातार अपना कुनबा बढ़ा रही है. निरंतर क्षेत्रीय दल (continuous regional party) शामिल होते रहने से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन- राजग (एनडीए) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved