img-fluid

जुबिन गर्ग की मौत के 12 दिन बाद बड़ी कार्रवाई, एयरपोर्ट से हुई मैनेजर की गिरफ्तारी

October 01, 2025

डेस्क। सिंगापुर में प्रतिष्ठित नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) के दौरान असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग (Zubin Garg) की रहस्यमय मौत के मामले ने अब एक गंभीर मोड़ ले लिया है। इस सिलसिले में फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत (Shyamkanu Mahant) और जुबीन गर्ग के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा (Siddharth Sharma) को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। पुलिस के मुताबिक श्यामकानु महंत को जैसे ही वे सिंगापुर से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, वहीं पर गिरफ्तार कर लिया गया।


दूसरी ओर सिद्धार्थ शर्मा को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक अपार्टमेंट से पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को बुधवार सुबह असम की राजधानी गुवाहाटी लाया गया। इस मामले में कार्रवाई तब तेज हुई जब असम सरकार ने 19 सितंबर को एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया, जिसकी अगुवाई विशेष पुलिस महानिदेशक (DGP) एमपी गुप्ता कर रहे हैं। दस सदस्यीय इस टीम को मामले की हर पहलू से जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है।

गौरतलब है कि जुबिन गर्ग की मौत सिंगापुर में समुद्र में डूबने से हुई बताई जा रही है, लेकिन इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। सिंगापुर में मौजूद असम एसोसिएशन के सदस्य, आयोजन समिति और फेस्टिवल में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। SIT ने महंत, शर्मा और सिंगापुर गए अन्य प्रतिभागियों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। हालांकि दोनों मुख्य आरोपितों की ओर से सहयोग न मिलने पर पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।

Share:

  • अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने इंटरनेट प्रतिबंध की खबरों को किया खारिज

    Wed Oct 1 , 2025
    डेस्क। तालिबान सरकार (Taliban Goverment) ने बुधवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) में इंटरनेट (Internet) पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध (Nationwide Ban) लगाए जाने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि पुराने फाइबर ऑप्टिक केबल खराब हो गए हैं और उन्हें बदला जा रहा है। यह घोषणा संचार ब्लैकआउट पर तालिबान का पहला सार्वजनिक बयान है जिसके कारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved