img-fluid

12 साल के बच्चे को दूल्हा बनाकर बकरे पर बारात निकाली गई टीकमगढ़ में

January 04, 2025


टीकमगढ़ । टीकमगढ़ में (In Tikamgadh) 12 साल के बच्चे को दूल्हा बनाकर (12 year old Child was made Groom) बकरे पर बारात निकाली गई (Procession was taken out on Goat) । इस अनोखी परंपरा के अनुसार, लोहिया समाज में करीब 400 साल पुरानी कर्णछेदन की यह परंपरा हर पीढ़ी में धूमधाम से निभाई जाती है।

यह परंपरा खासतौर पर समाज में बड़े बेटे के कर्णछेदन संस्कार के दौरान मनाई जाती है, जिसे शादी समारोह की तरह धूमधाम से किया जाता है। टीकमगढ़ शहर के ताल दरवाजा निवासी कैलाश अग्रवाल ने बताया कि उनके बड़े पोते राघव अग्रवाल का कर्णछेदन संस्कार गुरुवार को हुआ और शुक्रवार को उसकी बकरे पर बारात निकाली गई।

इस अवसर पर परिवार और रिश्तेदारों की एक बड़ी भीड़ बकरे की बारात में शामिल हुई, जिसमें गाजे-बाजे के साथ जश्न मनाया गया, डांस किया गया और पटाखे फोड़े गए। कैलाश अग्रवाल ने यह भी बताया कि उनके बड़े बेटे के कर्णछेदन संस्कार में भी यही परंपरा निभाई थी। यह परंपरा दादा-परदादा के समय से चली आ रही है, और लोहिया (अग्रवाल) समाज के अधिकांश परिवारों ने इसे अब तक जीवित रखा है।

Share:

  • जहरीले कचरे को लेकर 6 जनवरी को सरकार कोर्ट में बताएगी लोगों की भावनाएं–वीडी शर्मा

    Sat Jan 4 , 2025
    इंदौर (Indore)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (State President VD Sharma) ने आज इंदौर में संभागीय बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने को लेकर कांग्रेस द्वारा भ्रम फैलाया गया है। इस भ्रम को हम दूर करेंगे। वहीं जनभावनाओं को देखते हुए हम 6 जनवरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved