img-fluid

‘120 बहादुर’ ने Farhan Akhtar को किया प्रेरित, बोले- ‘देशभक्ति की भावना का एहसास होना अद्भुत’

August 26, 2025

डेस्क। निर्माता-निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘120 बहादुर’ (120 Bahadur) को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। फिल्म का टीजर (Teaser) सामने आ चुका है, जिसमें बहादुरी की कहानी (Story of Bravery) देखने को मिली। अब दर्शक फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अब अभिनेता फरहान अख्तर ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभवों के बारे में बात की।

फरहान अख्तर ने कहा कि इस फिल्म की कहानी उस युद्ध की है जो शैतान सिंह और उनके योद्धाओं ने लड़ा था। यह कहानी अब किंवदंतियों का विषय बन गई है। जब मैंने यह कहानी सुनी, न केवल शैतान सिंह की, बल्कि उनके साथ लड़ने वाले सैनिकों की भी, तो इसने मुझे सचमुच प्रेरित किया। यह एहसास दिलाने के लिहाज से बहुत प्रेरणादायक था कि अगर आप दृढ़ निश्चयी हैं, तो आप अपने लोगों और समाज के लिए कितना कुछ कर सकते हैं। इस भावना ने मुझे सचमुच बहुत ज्यादा प्रभावित किया।


अभिनेता ने आगे कहा कि ऐसा करने पर आपको देशभक्ति की एक अद्भुत भावना का एहसास होता है। यह किसी तरह भारतीय होने के अर्थ को सामने लाता है। यह आपके अंदर कुछ जगाता है। आगे एक्टर्स के विचारधारा के बारे में बात करते हुए फरहान ने कहा कि हम सभी कलाकारों में आगे बढ़ने की इच्छा होती है। लेकिन यह एक ऐसी कहानी है जो समय की कसौटी पर खरी उतरी है। यह तथ्य कि यह मुझ तक पहुंची है और लगभग 64 साल बाद इसे बनाने का उत्साह, अपने आप में बहुत कुछ कहता है।

‘120 बहादुर’ उन 120 भारतीय सैनिकों की अविश्वसनीय सच्ची कहानी पर आधारित है, जो 1962 में भारत-चाइना युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई में अपनी जमीन पर डटे रहे, जो भारतीय सैन्य इतिहास के सबसे बहादुर पलों में से एक है। रजनीश घई द्वारा निर्देशित और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share:

  • DRP Line का पहले चौराहे की रोटरी बड़ी बताकर तोड़ी, अब उतनी ही फिर नई बना रहे

    Tue Aug 26 , 2025
    नगर निगम के इंजीनियरों की ऐसी होती है प्लानिंग इंदौर। नगर निगम के अधिकारी भी कमाल के काम करते हैं। पहले डीआरपी लाइन चौराहा (शांतिपथ चौराहा) की विशाल रोटरी को छोटा करने की मशक्कत कई दिनों तक चलती रही, ताकि यातायात संचालन बेहतर हो और अब चौराहा सौंदर्यीकरण के लिए फिर से उतनी ही बड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved