img-fluid

वोटर लिस्ट में 124 साल की महिला! बिहार में SIR के दौरान बड़ी गलती, मचा बवाल

August 12, 2025

सीवान: सीवान जिले (Siwan District) में वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के दौरान एक अजीब मामला सामने आया है, जिसने राजनीतिक हलकों (Political Circles) में हलचल मचा दी है. सिसवन प्रखंड के अरजानीपुर गांव (Arjanipur Village) की रहने वाली मिंता देवी (Minta Devi) को मतदाता सूची में 124 साल की उम्र का बताया गया है. इस गलती के बाद विपक्ष ने इसे लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं और वोटर रिवीजन प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं.

दरअसल, मिंता देवी ने मतदाता सूची में अपनी उम्र भरते समय गलती से 24 साल की जगह 124 साल लिख दिया था. इस वजह से उनका नाम और उम्र विवाद में आ गई. जब यह मामला प्रशासन के सामने आया तो तुरंत जांच शुरू की गई.

सीवान के जिलाधिकारी ने बताया कि यह महज एक मानवीय भूल है, इसमें किसी तरह की अनियमितता नहीं है. उन्होंने कहा कि मिंता देवी ने खुद फॉर्म में गलती की थी, लेकिन अब इसे सुधारने के लिए नया फॉर्म भर दिया गया है. जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि सात दिनों के भीतर मतदाता सूची में मिंता देवी की सही उम्र दर्ज कर दी जाएगी.


प्रशासन के मुताबिक इस मामले में आपत्ति भी दर्ज की जा चुकी है और सभी नियमों के तहत संशोधन की प्रक्रिया चल रही है. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें मतदाता सूची में कोई गलती मिलती है तो वे तुरंत इसकी सूचना दें और समय पर सुधार करवाएं.

वहीं, विपक्ष का कहना है कि इस तरह की गलतियां चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करती हैं. उनका आरोप है कि अगर एक महिला की उम्र 124 साल दर्ज हो सकती है, तो और भी कई नामों और जानकारियों में गड़बड़ी हो सकती है.

फिलहाल, मिंता देवी का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यह एक साधारण गलती थी और इसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा, ताकि आगामी चुनाव में किसी तरह की परेशानी न हो.

Share:

  • चेन्नई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान कार्गो विमान के इंजन में लगी आग

    Tue Aug 12 , 2025
    चेन्नई: चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chennai International Airport) पर मंगलवार, 12 अगस्त को एक गंभीर हादसे की आशंका टल गई, जब मलेशिया (Malaysia) के कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) से आ रहे एक अंतरराष्ट्रीय कार्गो विमान (Cargo Plane) के चौथे इंजन में लैंडिंग (Landing) के दौरान अचानक आग (Fire) लग गई. यह घटना उस समय हुई, जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved