
उज्जैन। नेशनल लोक अदालत के दौरान उज्जैन में बिजली कंपनी के शहरी क्षेत्र में 126 प्रकरणों का निराकरण हुआ है। बिजली कंपनी को लोक अदालत के दौरान 52 लाख रुपए नकद प्राप्त हुए। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर-उज्जैन क्षेत्र के सभी 15 सर्कलों में कुल 44 स्थानों पर लोक अदालत लगी। इसमें 6.73 करोड़ की राशि के बकाया होने पर 4752 उपभोक्ताओं-उपयोगकर्ताओं के प्रकरणों का निराकरण हुआ। लोक अदालत में बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं व उपयोगकर्ताओं को एक करोड़ 71 लाख रुपए की नियमानुसार छूट दी गई। विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126 तथा धारा 135 के तहत बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरणों में लोक अदालत में समझौता हुआ।
5117 में से 5102 मरीज ठीक हो गए
उज्जैन। कोरोना महामारी की तीसरी लहर में रविवार रात तक कल पॉजीटिव आए 1 मरीज समेत कुल 5117 मामले सामने आए हैं। इनमें से कल शाम तक 5102 मरीज ठीक हो गए हैं। तीसरी लहर में 5 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके बाद जिले में कुल उपचाररत मरीजों की संख्या 15 ही रह गई है। उल्लेखनीय है कि इसके एक दिन पहले जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved