img-fluid

12वीं पास ऐजुकेशन, 16 लाख सैलरी, यहां निकली गजब की नौकरी!

May 23, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । एक महिला अपने लिए पर्सनल नैनी (दाई/नौकरानी) तलाश रही है, जो 24 घंटे उसकी देखभाल करे. इस काम के लिए वो 15 लाख रुपये हर महीने से ज्यादा देने को तैयार है. नैनी को क्या-क्या करना होगा, महिला ने इसकी पूरी लिस्ट तैयार की है. सोशल मीडिया पर उसका विज्ञापन वायरल हो रहा है. मामला चीन के शंघाई का है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, महिला ने पर्सनल नैनी (personal nanny) की तलाश में एक विज्ञापन कंपनी के जरिए जारी किया है. इस विज्ञापन में बताया गया कि नैनी को उसके सारे काम करने होंगे. खाने-पीने से लेकर घर की साफ-सफाई तक. यहां तक की उसे महिला को जूते भी पहनाना होगा. कपड़े पहनाने और मालिश करने से लेकर खाने तक का ख्याल रखना होगा.

बदले में नैनी को 20,000 डॉलर (16 लाख, 56 हजार रुपये से अधिक) हर महीने की सैलरी मिलेगी. नैनी को महिला के घर में रहना होगा. उसका खाना-पीना फ्री होगा. वो घर की सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकती है.


आवेदकों के सामने रखी गईं ये शर्तें
वायरल हो रहे विज्ञापन (Advertisement) में आवेदकों के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं. उनसे ‘सतर्क रहने और बहुत अधिक आत्म-सम्मान न रखने’ की बात कही गई है. इसके अलावा आवेदकों को 165 सेमी से अधिक लंबा और 55 किलोग्राम से कम वजन का होना चाहिए. उन्हें 12वीं पास होना चाहिए. आवेदक साफ-सुथरा दिखने वाला हो और उसे अच्छा सिंगर और डांसर भी होना चाहिए.

महिला के विज्ञापन को शंघाई स्थित हाउसकीपिंग सर्विस कंपनी (Housekeeping Service Company) के एक एजेंट द्वारा प्रकाशित किया गया था. ये कंपनी ज्यादातर ‘मध्यम वर्ग’ के ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है. विज्ञापन पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी ने नौकरी में रुचि दिखाई तो किसी ने विज्ञापन को फर्जी बताया.

एक चीनी यूजर ने लिखा- नौकरी के नाम पर हवाबाजी. दूसरे ने कहा- सैलरी तगड़ी है लेकिन इज्जत बिल्कुल भी नहीं. तीसरे ने लिखा- आखिर, महिला किस दुनिया में जी रही है. एज अन्य यूजर ने कहा- नैनी चाहिए या गुलाम. कई यूजर्स ने ऐसे विज्ञापन के लिए महिला की आलोचना की.

Share:

  • बांग्लादेश में डॉलर की कमी के कारण कच्चे तेल का आयात करना हुआ मुश्किल, भारत से आस

    Tue May 23 , 2023
    ढाका (Dhaka) । भारत (India) के पड़ोसी देशों में मचा हाहाकार अब बांग्लादेश (Bangladesh) तक पहुंच गया है। बीते साल श्रीलंका (Sri Lanka) में आर्थिक संकट (Economic Crisis) और राजनीतिक अस्थिरता के चलते सड़कों पर हिंसा दिखी थी तो इन दिनों पाकिस्तान (Pakistan) में उपद्रव के हालात हैं। यही नहीं इस बीच बांग्लादेश में भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved