इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 17 अगस्त से होने वाली हायर सेकंडरी की विशेष परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 21 अगस्त तक होगी। पेपर का समय सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले पहुंचना होगा। सुबह 10.45 बजे के बाद कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यह परीक्षा कोरोना संक्रमित, क्वारेंटाइन अवधि से प्रभावित उन विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है, जो 9 से 15 जून तक हुई परीक्षा नहीं दे सके थे। 17 अगस्त को केमिस्ट्री, हिस्ट्री, एलिमेंट ऑफ साइंस, बिजनेस इकोनॉमिक्स, एनिमल हस्बेंडरी और भूगोल का पेपर होगा। 19 अगस्त को बॉयोलॉजी, स्टिल लाइफ एवं डिजाइन, एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बुककीपिंग एवं अकाउंटेंसी, क्रॉप प्रोडक्शन एवं हार्टीकल्चर, इकोनॉमिक्स तथा 21 अगस्त को पॉलिटिकल साइंस, हायर मैथमेटिक्स, ड्राइंग एवं डिजाइनिंग के पेपर होंगे।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved