
इन्दौर। कल नेशनल लोक अदालत के चलते सभी झोनल कार्यालयों से लेकर मुख्यालय पर बकायदारों की भीड़ राशि जमा करने के लिए उमड़ती रही।
बकाया राशि पर सरचार्ज में छूट के चलते कल दिनभर में साढ़े 13 करोड़ रुपये की राशि निगम खजाने में जमा हुई। जल कर और सम्पत्ति कर के सरचार्ज में अलग-अलग छूट के चलते कल देर शाम तक लोग निगम में पहुंचकर बकाया राशि जमा कराते रहे। अफसरों के मुुताबिक कल दिनभर में साढ़े 13 करोड़ रुपये निगम खजाने में जमा हुए, जिनमें सर्वाधिक सम्पत्ति कर की राशि है। लोक अदालत के बाद सरचार्ज पर छूट नहीं लेने और बकाया राशि नहीं जमा करने वाले बड़े बकायादारों के खिलाफ निगम आने वालें दिनों में कार्रवाई का अभियान शुरू करेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved